Search

मूट कोर्ट छात्रों को अदालत की कार्यवाही का एक समग्र विचार देगा : रत्नाकर भेंगरा

Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर स्थित यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में शुक्रवार को मूट कोर्ट रूम का उद्घाटन हुआ. इस उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा शामिल हुए. इसके अलावा विशिष्ट अतिथि विभावि कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव, झारखंड स्टेट बार काउंसिल रांची के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा, आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक हर्ष अजमेरा, विभावि यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ के कुमार और प्राचार्य जयदीप सान्याल मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता VBU के कुलपति प्रो. डॉ मुकुल नारायण देव ने की. वहीं आरोग्यम हॉस्पिटल की ओर से प्रायोजित समारोह का संचालन यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज हजारीबाग के फैकल्टी सदस्य डॉ. लक्ष्मी सिंह व डॉ. रश्मि प्रधान ने किया. लॉ कॉलेज के प्राध्यापकों को सभी अतिथियों को बुके, मोमेंटम और शॉल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा ने सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ कानूनी ज्ञान के व्यावहारिक पहलुओं पर जोर दिया. रत्नाकर भेंगरा ने कहा कि मूट कोर्ट छात्रों को अदालत की कार्यवाही का एक समग्र विचार देगा. उन्होंने अपने उस समय का भी उल्लेख किया, जब कॉलेजों में मूट कोर्ट की अवधारणा नहीं थी और कहा कि यह मूट कोर्ट छात्रों को कानूनी क्षेत्र में मदद करेगा. यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल की ओर से बनाए गए इस मूट कोर्ट रूम को भविष्य के लिए वरदान बताते हुए हॉस्पिटल के युवा निदेशक हर्ष अजमेरा को इस नेक काम के लिए बधाई दी. निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनका यह प्रयास भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा. विभावि के कुलपति एवं लॉ कॉलेज के डायरेक्टर ने अपने भाषण में अतिथियों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर अपनी उपस्थिति से समारोह की प्रतिष्ठा बढ़ाई. साथ ही मूट कोर्ट रूम का सौगात विधि छात्रों को देने के लिए आरोग्यम हॉस्पिटल के निदेशक को यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज और विभावि परिवार की ओर से ढेरों बधाई दी. समारोह का समापन आरोग्यम हॉस्पिटल के सीएमओ रजत चक्रवर्ती ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया. इसे भी पढ़ें- 1">https://lagatar.in/the-grand-premiere-of-bigg-boss-16-will-be-held-from-october-1-salman-will-start-shooting-for-the-promo-in-september/">1

अक्टूबर से होगा बिग बॉस 16 का ग्रैंड प्रीमियर, सलमान सितंबर में शुरू करेंगे प्रोमो की शूटिंग
उद्घाटन समारोह लॉ कॉलेज के डायरेक्टर डॉ कौशलेंद्र कुमार, प्राचार्य डॉ जयदीप सान्याल, सभी संकाय सदस्यों, छात्रों और सभी महत्वपूर्ण अतिथियों की कड़ी मेहनत और उपस्थिति के कारण सफल रहा. मौके पर आरोग्यम हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ. रजत चक्रवर्ती, महिला रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. रंजना शरण, हॉस्पिटल के प्रबंधन से जुड़े राजीव सिंह, रवि सिंह और लखन खंडेलवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बॉक्स">https://lagatar.in/the-magic-of-hindi-cinema-is-not-working-at-the-box-office-souths-films-have-won/">बॉक्स

ऑफिस पर नहीं चल रहा हिंदी सिनेमा का जादू, साउथ की फिल्मों ने मारी बाजी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp