alt="" width="300" height="200" /> सेल के अधिकारियों से वार्ता करते पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा.[/caption]
सेलकर्मियों से अधिक ठेका मजदूर, स्थानीय को स्थायी नौकरी दें
Kiriburu : पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सेल के मेघालया गेस्ट हाउस में एटक, इंटक आदि मजदूर संगठनों के नेताओं के साथ बैठक कर सेलकर्मियों और ठेका मजदूरों की समस्याओं को सुना. इसके बाद सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के उप महाप्रबंधक (पीएंडए) अमित विश्वास और सहायक प्रबंधक अजय मिश्र से बातचीत की. मधु कोड़ा ने सेल अधिकारियों को सीधे कहा कि दोनों खदानों में सेलकर्मियों से अधिक ठेका मजदूर कार्यरत हैं, जो गलत है. दोनों खादानों में जल्द स्थायी नियुक्ति करें. इसमें खदान से प्रभावित गांवों व स्थानीय बेरोजगारों के अलावे सेलकर्मियों के आश्रितों को नौकरी में शत प्रतिशत प्राथमिकता दें. नौकरी 15-20 साल से यहां रहने वाले स्थानीय को दें. उसका आधार कार्ड भी यहां का हो. [caption id="attachment_123622" align="aligncenter" width="300"]
http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/08/MADHU-KODA1-300x200.jpg"
alt="" width="300" height="200" /> सेल के अधिकारियों से वार्ता करते पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा.[/caption]
alt="" width="300" height="200" /> सेल के अधिकारियों से वार्ता करते पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा.[/caption]

Leave a Comment