Ranchi: वाणिज्य कर विभाग के 100 से ज्यादा कर्मचारियों को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने का मुख्य कारण निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों (डीडीए) का नहीं होना है.
वाणिज्य कर अधिकारियों को वेतन नहीं मिलने का मामला विभाग के पांच प्रमंडलों के 17 अंचलों से संबंधित है. विभाग के रांची प्रमंडल के पश्चिमी अंचल ,दक्षिणी अंचल और वैट ट्रिब्यूनल में पदस्थापित राजपत्रित और अराजपत्रित कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है.
वाणिज्यकर धनबाद प्रमंडल के धनबाद शहरी अंचल, बोकारो और चिरकुंडा अंचल में पदस्थापित अधिकारियों कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है. जमशेदपुर प्रमंडल के अदित्यपुर, जमशेदपुर शहरी, सिंहभूम और चाईबासा अंचल के अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन नहीं मिला है.
इसके अलावा दुमका प्रमंडल के साहिबगंज, देवघर, पाकुड़ और हजारीबाग प्रमंडल के रामगढ़, गिरिडीह, कोडरमा अंचल के राजपत्रित और अराजपत्रित कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है.
इन अंचलों में डीडीओ के रूप में नामित अधिकारियों में से कुछ अधिकारी सेवानिवृत हो गये है. जबकि कुछ अंचलों के डीडीओ का तबादला हो गया है. इसके बाद संबंधित अंचलों में सरकार ने किसी को डीडीओ की शक्तियां नहीं दी है. इससे वेतन की निकासी संभव नहीं हो रहा है.