Dehradun : उत्तराखंड में जारी चार धाम यात्रा में अब तक 16 लाख 45 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हो चुके हैं. सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ धाम में देखने को मिल रही है.
2 मई को कपाट खुलने के बाद से मात्र 30 दिनों में 6.5 लाख से अधिक भक्त यहां दर्शन के लिए पहुंचे हैं. यह संख्या अब तक के रिकॉर्ड में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
श्रद्धा, भक्ति और प्रकृति से जुड़ाव का प्रतीक केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे पावन धामों की यात्रा में हर वर्ष लाखों श्रद्धालु शामिल होते है. इस साल यात्रा शुरू हुए अभी महज 30 दिन ही हुए हैं.
अब तक 16 लाख 45 हजार से अधिक श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि चार धाम यात्रा को लेकर देश- विदेश के सभी श्रद्धालुओं में अपार श्रद्धा है
जान लें कि उत्तराखंड सरकार और उसका स्वास्थ्य विभाग ने इस साल चार धाम यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष तैयारी की है. यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है.
यात्रा के रास्तों पर बने कैंपों में विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित अन्य मेडिकल स्टाफ को तैनात किया गया है. इस बार हेली एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराई गया है.
हालांकि ऊंचाई, कम ऑक्सीजन और ठंड का असर बुजुर्ग यात्रियों और पूर्व से बीमारियों से ग्रसित लोगों पर पड़ रहा है. इसके लिए राज्य सरकार ने प्रमुख स्थानों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाये हैं
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुछ श्रद्धालुओं की मृत्यु हुई है. उनमें अधिकतर 60 साल से ऊपर के उम्रवाले थे. जानकारी के अनुसार अब तक मरने वालों की संख्या 60 के आस पास है.
Leave a Comment