धनबाद : जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. टीके का दूसरा डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 5 लाख से ऊपर पहुंच चुकी है. पहला डोज लगवाने वाले लोगों की संख्या 12 लाख से ज्यादा है. जिले में अब तक कुल टीकाकरण 17 लाख से ज्यादा हो चुका है. टीकाकरण के नोडल पदाधिकारी विकास राणा ने बताया कि दूसरे डोज के लिए जिले में अलग से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धनबाद व बोकारो के सीमावर्ती इलाके में संयुक्त टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. इस उद्देश्य से दोनों जिलों के स्वास्थ्य विभाग ने आपस में संपर्क किया है. दोनों जिले अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों को चिन्हित कर टीकाकरण करेगा. 17 नवंबर से धनबाद स्वास्थ्य विभाग ने सीमावर्ती इलाके में टीकाकरण शुरू किया है. 15 लाख से ज्यादा लोगों को लगा कोविशील्ड कोरोना से बचाव के लिए धनबाद में दो प्रकार के टीके लगाए जा रहे हैं. 15 लाख से ज्यादा लोगों को कोविशील्ड टीका लगाया जा चुका है, वहीं कोवैक्सिन टीका 2 लाख से ज्यादा लोगों को लगाया गया है. दूसरा डोज लोगों को समय पर लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग से कैंप भी लगा रहा है. यह भी पढ़ें : कोरोना">https://lagatar.in/pcr-van-campaign-for-corona-vaccination/">कोरोना
वैक्सिनेशन के लिए पीसीआर वैन से प्रचार [wpse_comments_template]
धनबाद में 17 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाया टीका

Leave a Comment