के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना
जमशेदपुर में दोपहर तीन बजे तक कोरोना संक्रमित 300 से अधिक, शाम तक 400 पहुंचने की आशंका
Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना काफी तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. मंगलवार की दोपहर तीन बजे तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है. संक्रमित होने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. इससे इसे तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है. एसीएमओ डॉ. साहिर पॉल ने बताया कि संक्रमण से बचाव का एक ही तरीका है, खुद को सुरक्षित करना. थोड़ी सी लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है. जमशेदपुर में लोगों को कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर का अनुभव है. उससे लोगों को सीख लेने की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं होगा, तो शहर में आने वाले कुछ दिनो में भयावह स्थिति देखने को मिल सकती है. अस्पताल में बेड कम पड़ जाएंगे. इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/three-orphaned-brothers-and-sisters-of-potkas-bhatin-village-want-to-start-a-new-life-with-the-help-of-the-government/">पोटका
के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना
के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना

Leave a Comment