Search

जमशेदपुर में दोपहर तीन बजे तक कोरोना संक्रमित 300 से अधिक, शाम तक 400 पहुंचने की आशंका

Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना काफी तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. मंगलवार की दोपहर तीन बजे तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार पहुंच गया है. संक्रमित होने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. इससे इसे तीसरी लहर से जोड़कर देखा जा रहा है. एसीएमओ डॉ. साहिर पॉल ने बताया कि संक्रमण से बचाव का एक ही तरीका है, खुद को सुरक्षित करना. थोड़ी सी लापरवाही स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती है. जमशेदपुर में लोगों को कोविड-19 की पहली और दूसरी लहर का अनुभव है. उससे लोगों को सीख लेने की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं होगा, तो शहर में आने वाले कुछ दिनो में भयावह स्थिति देखने को मिल सकती है. अस्पताल में बेड कम पड़ जाएंगे. इसे भी पढ़ें : पोटका">https://lagatar.in/three-orphaned-brothers-and-sisters-of-potkas-bhatin-village-want-to-start-a-new-life-with-the-help-of-the-government/">पोटका

के भाटिन गांव के तीन अनाथ भाई-बहन सरकार की मदद से चाहते हैं नई जिंदगी शुरू करना

शाम चार बजे की बैठक में कंटेनमेंट जोन बनाने पर लिया जा सकता है फैसला

दूसरी ओर जिन क्षेत्रों में हाल के दिनों में ज्यादातर मामले सामने आए हैं, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट या मिनी कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला लिया जा सकता है. इसके लिए एसडीएम ने 4 बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है. ज्ञात हो कि जिले में पहले से ही 51 सर्विलांस टीम का गठन किया जा चुका है. साथ ही 14 कोषांगों का गठन कर अधिकारियों की जबावदेही तय कर दी गई है. हर बॉर्डर एरिया के साथ-साथ जिले के सभी अस्पताल, चौक-चौराहों में टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं. दोपहर तीन बजे तक शहर के दर्जनभर थाना क्षेत्रों में ही 300 से ज्यादा संक्रमित मिले हैं. ज्ञात हो कि सोमवार को जमशेदपुर में एग्रिको के एक बुजुर्ग की मौत के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 128 था. वहीं आज दोपहर तक एक्टिव केस 874  है, जो आज देर शाम तक बढ़कर लगभग एक हजार तक पहुंचने की संभावना है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp