Search

बंगाल में दो दिनों में मिले 350 से ज्यादा जिंदा बम, छापेमारी जारी

Kolkata :  बंगाल के बीरभूम जिले में  पिछले दिन हुई हिंसा के बाद अब भी तनाव बरकरार है. इस बीच पुलिस ने छापेमारी में 24 घंटे में अलग-अलग जगहों से 350 से ज्यादा क्रूड बम बरामद किया है. सबसे ज्यादा बम बीरभूम के मारग्राम इलाके से मिले हैं. इसी क्रम में मुर्शिदाबाद के दो थाना क्षेत्र से 41 जिंदा बम, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. इसे भी पढ़ें-मलेशिया">https://lagatar.in/30-laborers-of-jharkhand-trapped-in-malaysia-pleaded-with-indian-embassy-to-return-home/">मलेशिया

में फंसे झारखंड के 30 मजदूर, भारतीय दूतावास से लगाई वतन वापसी की गुहार पुलिस के अनुसार मारग्राम क्षेत्र में छोपेमारी के दौरान चार बाल्टियों में रखे  200 बम बरामद हुए है. बताया गया कि पश्चिमी मेदनिपुर के केशवपुर से पुलिस ने छापेमारी कर 100 क्रूड बम बरामद किए. हालांकि बीरभूम के पुलिस अधीक्षक नागेंद्र नाथ त्रिपाठी ने इस मामले में कहा है कि जांच पड़ताल जारी है. बीते दिनों बीरभूम में हिंसा होने और कई लोगों के घर जला दिए जाने के मामले में सीबीआई  की टीम काफी सक्रिय है. इसे भी पढ़ें-बेरमो">https://lagatar.in/bermo-chief-ministers-effigy-was-burnt-in-gomia/">बेरमो

:  गोमिया में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया बताया गया कि  इस मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ सीबीआई ने दंगे से जुड़ी धाराएं लगाई है. ये धाराएं सशस्त्र दंगे से संबंधित हैं. बीरभूम जिले के बागतुई गांव में आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया था. शुक्रवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. यहां सीबीआई की टीम काफी सक्रिय दिख रही है. वह मामले से संबंधित फाइलों और दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp