Search

देश में एक दिन में मिले 50 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज, कई राज्यों ने लगायी पाबंदियां

New Delhi  : भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे है. एक दिन में पूरे देश में 50 हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज मिले है. सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में मिले है. महाराष्ट्र, दिल्ली, बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में मिले कोरोना मरीजों की काफी तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, केरल, गोवा, पंजाब और तेलंगाना के केस मिलाकर नए कोविड मामले 50 हजार से ज्यादा हो गया है. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-2681-new-patients-found-in-24-hours-number-of-active-cases-increased-to-7681-two-died/">Corona

Update : 24 घंटे में मिले 2681 नए मरीज, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 7681, दो की मौत

मंगलवार को किस राज्य में कितने केस मिले

राज्य केस
महाराष्ट्र 18,466
दिल्ली 5,481
बंगाल 9,073
कर्नाटक 2,479
तमिलनाडु 2,731
गुजरात 2,265
राजस्थान 1,137
आंध्र प्रदेश 334
बिहार 893
ओडिशा 680
झारखंड 2681
हिमाचल 260
केरल 3,640
पंजाब 1,027
गोवा 592
तेलंगाना 1,052

ओमिक्रॉन के 1,892  मरीज मिले है

कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस भी बढ़ रहे है. मंगलवार को देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या 1,892 है. इसमें महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा 568 और 382 मामले हैं. कोरोना को रोकने के लिए देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. भारत में अबकतक 147.62 करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. इसमें से 87 लाख से ज्यादा वैक्सीन मंगलवार को शाम सात बजे तक लगी है. बता दें कि 3 जनवरी से देश में 15-18 साल के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन लगायी जा रही है. इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-5-january-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।5 जनवरी।पूर्व MLA पर नक्सली हमला,2 अंगरक्षक शहीद।ओमिक्रॉन पर स्टडी रिपोर्ट।UP-बिहार में नाइट कर्फ्यू।दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन।समेत कई खबरें और वीडियो
[wpse_comments_template]      

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp