Search

धनबाद में 5 नहीं 6 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, प्रशासन दिखा रहा गलत आंकड़ा- बाबूलाल

निरसा से लौटकर बाबूलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्थानीय प्रशासन पर उठाये सवाल Ranchi : धनबाद जिले के तीन बंद कोयला खदानों में चाल धंसने से 5 नहीं 6 या उससे ज्यादा मौतें हुई है. स्थानीय प्रशासन मौत का आंकड़ा छुपा रहा है. प्रशासन की टीम सूचना मिलने के 14 घंटे बाद जानबूझ कर रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची, ताकी मृतकों के परिजन शवों को उठा कर ले जा सकें और मौतों का आंकड़ा कम से कम दिखाया जा सके. यह कहना है बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी का. हादसे के बाद बाबूलाल मरांडी बीजेपी नेताओं के साथ घटनास्थल पहुंचे थे. वहां से लौटकर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े किये. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jjhhh-jamshedpur-friends-healthy-humanity-distributed-fruits-among-cancer-patients-at-meherbai-hospital/">जमशेदपुर

: मेहरबाई अस्पताल में संस्था मित्र हेल्दी ह्यूमैनिटी ने कैंसर मरीजों के बीच बांटे फल

प्रशासन और सुरक्षाकर्मी करते हैं वसूली

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ईसीएल के दो और बीसीसीएल के एक बंद पड़े खदान में हादसा हुआ था. घटनास्थल को देखने से साफ पता चलता है कि वहां अवैध कटिंग होती है. गरीब लोगों की जान को जोखिम में डालकर कोयला माफिया कोयला निकलवाते हैं. कोयला निकालने के लिए जाने वाले लोगों से 50 रुपये लिये जाते हैं. लोकल प्रशासन और खदान के सुरक्षाकर्मियों का इसमें हिस्सा तय होता है. वहीं खदान के सिक्यूरिटी गार्ड 80 रुपये प्रति बोरा मजदूरों से वसूलते हैं. लूट-खसोट का ये धंधा खुलेआम प्रशासन के संरक्षण में होता है. इसे भी पढ़ें - ओवैसी">https://lagatar.in/hindu-army-will-be-given-legal-aid-in-support-of-those-who-attacked-owaisis-convoy/">ओवैसी

के काफिले पर हमला करने वालों के सपोर्ट में हिंदू सेना, कहा, कानूनी मदद दी जायेगी

लोकल पुलिस और सुरक्षाकर्मियों पर हो कार्रवाई

उन्होंने कहा कि धनबाद में कोयला की लूट मची हुई है. बीसीसीएल और ईसीएल के खदानों में कोयला चोरी की सीबीआई से जांच करानी चाहिए. पहले लोकल पुलिस और सुरक्षाकर्मियों पर कार्रवाई हो. जिस परिवार के लोगों की जान गई है सरकार उनकी भी चिंता करे. उन्होंने कहा कि खनिजों की ऐसी ही लूट मची रही तो आने वाले समय में न सिर्फ खनिज खत्म होंगे बल्कि गरीबों के जानमाल की भी हानि होगी. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-corona-under-control-active-case-117/">धनबाद

: काबू में कोरोना, एक्टिव केस 117

एसआइटी टीम पर उठाये सवाल

बाबूलाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गठित एसआइटी टीम में ग्रामीण एसपी को रखा गया है. जहां से कोयला चोरी हो रही है उसे रोकने की जिम्मेदारी जिस ग्रामीण एसपी पर है. उसे ही जांच दल में रखने से यह स्पष्ट हो जाता है कि गठित एसआइटी टीम कितना सही जांच कर सही रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. इससे जिला प्रशासन की मंशा स्पष्ट होती है. इसे भी पढ़ें - जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-new-gangs-are-giving-results-of-firing-incidents-in-the-city-competition-to-establish-supremacy/">जमशेदपुर

: शहर में नये गिरोह दे रहे फायरिंग की घटनाओं को अंजाम, वर्चस्व कायम करने की होड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp