Search

एक दिन में 75 हजार से अधिक संक्रमित मिले, लॉकडाउन की राह पर देश?

New Delhi : देश में बुधवार को कोरोना वायरस का आंकड़ा राज्यों द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार 75 हजार के पार चला गया है. अभी कई राज्यों का आंकड़ा आना बाकी है. उन सारे मामलों को मिलाने के बाद निश्चित तौर पर केस 80 हजार के पार चले जायेंगे. अबतक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आये हैं जहां 26,538 मामले सामने आये हैं, दूसरे नंबर पर बंगाल है जहां आज 14,022 संक्रमित मिले हैं. तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 10,665 मामले सामने आये हैं.

सौ संक्रमित व्यक्ति होंगे, तो वे 269 को संक्रमित कर देंगे

यह स्थिति हमें एक बार फिर कोरोना की दूसरी लहर की ओर ले जा रहे हैं, जब मामले एक-एक लाख तक प्रतिदिन आते थे. अभी सरकार के लिए चिंता इस बात की है कि कोरोना वायरस का आर वैल्यू भी काफी बढ़ा हुआ है और यह 2.69 तक पहुंच गया है. इसका अर्थ यह है कि अगर सौ संक्रमित व्यक्ति होंगे, तो वे 269 को संक्रमित कर देंगे, जो बहुत ही खतरनाक स्थिति है. इसे भी पढ़ें – मुस्लिम">https://lagatar.in/after-muslim-girls-derogatory-remarks-on-hindu-women-government-blocked-telegram/">मुस्लिम

लड़कियों के बाद हिंदू महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणियां, सरकार ने ब्लॉक किया टेलीग्राम
दिल्ली में एक से तीन जनवरी के बीच जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आयी, जिसमें से 65 प्रतिशत नमूनों में कोरोना वायरस के ओमिक्रान वैरिएंट के मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं, एक से 31 दिसंबर तक 28 प्रतिशत नमूनों में ओमिक्रान की मौजूदगी मिली. आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली. साल के शुरुआती तीन दिन में कुल 72 नमूनों की रिपोर्ट में से 47 में कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप का पता चला, जबकि 20 नमूनों में डेल्टा स्वरूप और इसके उप-समूह के संक्रमण की पुष्टि हुई. केवल सात प्रतिशत नमूने में अन्य स्वरूपों की मौजूदगी मिली.

अभी कोरोना संक्रमण दर पांच प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अभी कोरोना संक्रमण दर पांच प्रतिशत है. ओमिक्रान से बहुत ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसके लक्षण बहुत गंभीर नहीं हैं, लेकिन यह भी सच है कि इसके प्रति लापरवाही बरतना भी उचित नहीं है. विश्व में अबतक 108 लोगों की कोरोना के ओमिक्रान वैरिएंट से मौत हुई है. देश में अबतक एक व्यक्ति के बारे में यह कहा जा सकता है कि उसकी मौत ओमिक्रान से हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp