साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की एंट्री, 2028 LA में पुरुष-महिला वर्ग की 6-6 टीमें लेंगी हिस्सा
राज्य निर्वाचन आयोग में निर्वाचन आयुक्त नहीं
राज्य निर्वाचन आयोग में निवार्चन आयुक्त डीके तिवारी का भी कार्यकाल समाप्त हो गया है. निर्वाचन आयुक्त नहीं होने के कारण नगर निकायों के चुनाव पर भी प्रभाव पड़ सकता है. वहीं पिछड़ा वर्गों के लिए राज्य आयोग में अध्यक्ष नहीं है. वहीं करीब चार साल से सूचना आयोग में आयुक्तों के पद खाली हैं. सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी का कार्यकाल 8 मई 2020 को पूरा हो गया था. उसके बाद से ही राज्य सूचना आयोग निष्क्रिय है. यहां एक मुख्य सूचना आयुक्त सहित छह आयुक्तों की नियुक्ति का प्रावधान है. सभी छह पद मई 2020 से ही खाली पड़े हैं. करीब चार साल बाद एक बार फिर सूचना आयुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है. अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी है. चार साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी झारखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं हो पायी है. लोकसेवकों के भ्रष्टाचार पर काबू पाने के लिए लोकायुक्त की नियुक्ति राज्य सरकार करती है. राज्यभर के 54 लाख बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनने वाला झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग भी अध्यक्ष विहीन है. आयोग के अध्यक्ष जस्टिस अमिताभ गुप्ता का कार्यकाल 31 मई 2024 को समाप्त हो गया. अब आयोग में सिर्फ मेंबर तकनीक अतुल कुमार और मेंबर लॉ महेंद्र प्रसाद ही बचे हैं.इन बोर्ड निगम व आयोग में अध्यक्ष नहीं
राज्य मानवाधिकार आयोग झारखंड राज्य सूचना आयोग झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग राज्य निर्वाचन आयोग पिछड़ा वर्गों के लिए राज्य आयोग लोकायुक्त झारखंड राज्य खाद्य आयोग झारखंड राज्य महिला आयोग झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग आरआरडीए डॉ रामदयाल मुंडा जनजातीय कल्याण शोध संस्थान झारखंड माटी कला बोर्ड झारखंड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड इसे भी पढ़ें -मंत्री">https://lagatar.in/minister-yogendra-mahato-reached-rims-for-his-wifes-treatment-praised-the-arrangements/">मंत्रीयोगेंद्र महतो पत्नी के इलाज के लिए रिम्स पहुंचे, व्यवस्था की जमकर तारीफ की
Leave a Comment