Search

देवघर में मिले सौ से अधिक कोरोना संक्रमित

Deoghar: देवघर बाबा नगरी में एक बार फिर से कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है. कोरोना के आंकड़े 100 के पार हो चुके हैं. जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 292 हो चुकी है. मंगलवार को कुल 109 लोग कोविड पॉजिटिव पाये गये. जिनमें ट्रूनेट से 17 और रेडीस मेडिकेयर लाइव रैपिड एंटीजन टेस्ट से 79 मरीजों के संक्रमित पाए गए. जबकि जिले में कुल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 292 है. बता दें कि देवघर बाबा नगरी समेत तमाम पर्यटक स्थल पर सैलानियों और श्रद्धालुओं का आना बदस्तूर जारी है. दूसरी तरफ राज्य सरकार की तरफ से मंदिरों को बंद करके कुछ पाबंदियों के साथ पूजा की इजाजत दी गई है. इसे भी पढ़ें-  मणिपुर">https://lagatar.in/pm-modi-on-manipur-and-tripura-tour-said-some-people-want-to-destabilize-manipur-again-for-power/">मणिपुर

और त्रिपुरा दौरे पर पीएम मोदी , कहा, कुछ लोग सत्ता के लिए मणिपुर को फिर अस्थिर करना चाहते हैं         
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp