Latehar: जून व जुलाई के सुखाड़ के बाद अगस्त माह में औसत से अधिक बारिश हो चुकी है. अगस्त माह का औसत वर्षापात 388.8 मिलीमीटर है. जबकि इन 20-22 दिनों में अब तक 431.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) अमृतेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में अब तक धान की 93 प्रतिशत धनरोपणी हो चुकी है. शेष इलाकों में धनरोपणी किया जा रहा है. अगस्त माह तक शत प्रतिशत धनरोपणी हो जायेगी. उन्होने बताया कि जिले में मक्का का 96 प्रतिशत, दलहन का 69 प्रतिशत और तिलहन का 51 प्रतिशत बुआई किया जा चुका है. किसान नागेश्वर यादव व पंकज प्रसाद ने बताया कि पहले तो लगा था कि इस साल मानसून दगा दे देगी. लेकिन जुलाई के अंतिम सप्ताह से अच्छी बारिश हो रही है. बारिश अभी भी लगतार हो रही है. लेकिन बारिश अधिक हुई तो मक्का और दलहन की फसल को नुकसान पहुंचेगा.
इसे भी पढ़ें – इजराइल ने गाजा और हिजबुल्ला पर किये हवाई हमले, 17 फलस्तीनियों की मौत
Leave a Reply