Search

26 जून तक एक करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किये गये

New Delhi : आयकर विभाग ने आज मंगलवार को कहा कि 26 जून तक एक करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किये गये हैं और यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में बहुत अधिक है. वेतनभोगी करदाताओं और ऐसे करदाता, जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है, उनके लिए वित्त वर्ष 2022-23 में हुई आय के लिए कर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है.                                                                 नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आयकर विभाग ने एक ट्वीट में कहा कि एक करोड़ आईटीआर दाखिल करने का लक्ष्य पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में इस साल 12 दिन पहले हासिल कर लिया गया. विभाग ने कहा, इस साल 26 जून तक एक करोड़ से अधिक आईटीआर दाखिल किये गये हैं, जबकि पिछले साल आठ जुलाई तक एक करोड़ आईटीआर दाखिल किये गये थे. विभाग ने करदाताओं से अपना आईटीआर जल्दी दाखिल करने का भी आग्रह किया, ताकि अंतिम समय की भीड़ से बचा जा सके. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment