Search

मोराहाबादी हाट में पुलिस ने चटकाई लाठियां, सामानों को किया जब्त

Ranchi: मोरहाबादी मैदान के पास लगे हाट-बाजार में अत्यधिक भीड़ होने के कारण लालपुर थाने की पुलिस को लाठी चटकानी पड़ी. दरअसल मैदान के आसपास सड़क पर लगे इस बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही थी. जिस कारण लालपुर थाने की पुलिस ने पहले अनाउंसमेंट के जरिए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया. जब भीड़ बढ़ती गई तब जाकर पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

लोगों में मची अफरा-तफरी सामान समेटने लगे दुकानदार

करीब एक दर्जन की संख्या में पुलिस के जवान जब बाजार में लगे दुकानों को बंद कराने लगे उस वक्त अफरातफरी मच गयी. बाजार में खरीदारी के लिए आए लोग इधर-उधर भागने लगे. वही दुकानदार भी अपने सामानों को जल्दबाजी में समेटने लगे.

सामान को भी किया है जब्त

वहीं प्रशासन के द्वारा बार-बार आग्रह करने के बाद भी जब दुकानदार नहीं माने तो दुकानदार के सामानों को भी जब्त किया गया. पुलिस के जवान ने सब्जी विक्रेता के तराजू को जब्त कर लिया. और अपने साथ थाना ले गई.

जहां लगी थी भीड़ उन्हें समय से पहले बंद करने का दिया निर्देश

लालपुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने कहा कि जहां भी दुकानों पर भीड़ दिखी, उन्हें पहले बंद करने का निर्देश दिया गया. लोगों को अनाउंसमेंट के जरिए भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp