Search

मोरहाबादी दुकानदार संघ ने डेरा डालो अभियान किया शुरू, घर छोड़ परिवार संग सड़क पर उतरे

Ranchi : अपराधी कालू लांबा की हत्या के बाद मोरहाबादी मैदान के आसपास लगने वाले सभी दुकानों को हटा दिया गया है.जिसके बाद दुकानदारों को परिवार चलाने का डर सताने लगे है. प्रशासन के फैसले के खिलाफ मोरहाबादी के दुकानदार संघ के लोग अपने पूरे परिवार के साथ सड़क पर उतर आये है. इसे भी पढ़ें - मनरेगा">https://lagatar.in/machine-work-was-being-done-in-mnrega-after-the-death-of-two-children-the-secret-was-open-fir-was-registered-against-5-people/">मनरेगा

में मशीन से हो रहा था काम, दो बच्चों की मौत के बाद खुला राज, 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज

सरकार पहले नौकरी दें, फिर दुकान हटाये 

बुजुर्ग महिला दुकानदार नीतू पांडे ने बताया कि सरकार पहले हमें रोजगार दे. तब इन दुकानों को हटाये. हमें रोजगार दिए बिना इन दुकानों को हम हटाने नहीं देंगे. दुकान हट जाने से हमारे बाल बच्चे भूखे मर जाएंगे. इसे भी पढ़ें - PM">https://lagatar.in/pm-svanidhi-jharkhand-has-not-progressed-even-4-percent-in-four-months/">PM

स्वनिधि: चार महीने में 4% भी आगे नहीं बढ़ा झारखंड, अक्टूबर-जनवरी में सिर्फ 3155 लाभुकों को भुगतान

चंदा करके सामूहिक किचन का आयोजन किया गया है 

मोरहाबादी दुकानदार संघ के अध्यक्ष कुमार रोशन ने कहा कि डेरा डालो अभियान जारी है. बहुत सारे दुकानदारों के घर में अब खाने को कुछ नहीं है. हम लोग चंदा करके सामूहिक किचन का आयोजन किये हैं. प्रशासन सुबह आयी थी और फिर वापस चली गई. प्रशासन भी हमारी मजबूरी को समझ रही है. इसे भी पढ़ें - HC">https://lagatar.in/hc-imposed-a-fine-of-20-thousand-on-ranchi-municipal-corporation-ordered-to-open-the-hotel-center-point-seal/">HC

ने रांची नगर निगम पर लगाया 20 हजार का जुर्माना, होटल सेंटर पॉइंट की सील खोलने का दिया आदेश [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp