Ranchi: लॉकडाउन के कारण लंबे समय से बंद पड़ी मोरहाबादी मैदान के आसपास की दुकानें अब धीरे-धीरे खुलने लगी हैं. लॉकडाउन के कारण 2 महीने से मोरहाबादी की दुकानें बंद थीं. जिसके कारण फुटपाथ दुकानदारों की आर्थिक स्थिति दिन ब दिन खराब होती जा रही थी. बुधवार को मुख्यमंत्री ने बैठक के बाद अनलॉक-2 की शुरुआत की. जिसके बाद कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लंबे समय से बंद दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि पूर्व में 2 बजे तक कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी. जिसे बढ़ा कर 4 बजे तक कर दिया गया है. फिलहाल मोरहाबादी की ज्यादातर दुकानें बंद हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/06/42919733-cbfa-453d-98c1-78fff2555ca7-300x141.jpg"
alt="" width="300" height="141" />

http://lagatar.xprthost.in/wp-content/uploads/2021/06/bd62a3ad-4dcd-48bc-a68b-c8538437897b-300x141.jpg"
alt="" width="300" height="141" />
अनुमति मिलने पर खोली गई मोरहाबादी मैदान के आसपास की दुकानें विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर मिली अनुमति
गौरतलब है की दो दिन पूर्व मोरहाबादी फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष जनसेवक कुमार रौशन के बुलावे पर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद मोरहाबादी पहुंची थी. जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए अंबा प्रसाद ने सीनियर एसपी को फोन किया और इस समस्या से उन्हें अवगत कराया. सीनियर एसपी ने कहा कि मोरहाबादी में दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएंगी. पुलिस प्रशासन इसमें पूरा सहयोग करेगी. इसे भी पढ़ें-
राहुल">https://lagatar.in/rahul-targeted-modi-government-for-vaccination-smriti-irani-gave-advice-do-not-spread-confusion-get-vaccine/86147/">राहुल
का वैक्सीनेशन को लेकर मोदी सरकार पर निशाना, स्मृति ईरानी ने दी नसीहत, भ्रम ना फैलायें, टीका लगवायें अंबा प्रसाद ने लालपुर थाना प्रभारी को फोन कर क्लास लगाई, उन्होंने प्रतिदिन कमाने खाने वाले गरीब दुकानदारों को हर संभव सहयोग करने का निर्देश दिया.
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे दुकानदार
दुकानदारों ने कहा कि ठेला, खोमचा लगाकर मोरहाबादी में कमाने वाले फुटपाथी दुकानदारों के समक्ष भूखमरी की समस्या आन पड़ी है. लंबे समय से लॉकडाउन के कारण इनके पास जो जमा पूंजी थी वह भी समाप्त हो गई है.अब तो शहर के बड़े दुकान खुल रहे हैं ऐसे में उन्हें भी व्यवसाय करने की अनुमति दी जाये. [wpse_comments_template]