Search

मोरहाबादी वेंडर मार्केट : दुकान आवंटन की प्रक्रिया में 417 आवेदन जमा

Ranchi: रांची नगर निगम द्वारा मोरहाबादी मैदान के पास विकसित किए जा रहे वेंडर मार्केट में दुकानों के आवंटन को लेकर प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इस बाजार के लिए कुल 465 आवेदकों को फॉर्म वितरित किए गए थे, जिनमें से 417 वेंडरों ने अपने आवेदन भरकर निर्धारित समय सीमा के भीतर जमा कर दिए हैं. नगर निगम के अनुसार, वर्तमान में सभी आवेदनों की जांच (स्क्रूटनी) की जा रही है. प्रत्येक आवेदन की विस्तार से जांच की जा रही है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वेंडर द्वारा जमा किया गया फॉर्म पूर्ण है और सभी नियमों व शर्तों का पालन करता है. नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जिन आवेदनों में कोई त्रुटि नहीं मिलेगी और जो पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करेंगे, केवल उन्हें ही लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. इसके बाद नगर निगम की टाउन बिल्डिंग कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी और लॉटरी की तारीख तय की जाएगी. लॉटरी प्रक्रिया मई महीने के अंत तक पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद जिन वेंडरों को स्थान आवंटित होगा, उन्हें जल्द ही अपने निर्धारित स्थान पर दुकानें लगाने की अनुमति दी जाएगी. नगर निगम का प्रयास है कि मोरहाबादी वेंडर मार्केट को सुव्यवस्थित ढंग से तैयार किया जाए ताकि शहर के फुटपाथ दुकानदारों को एक स्थायी और उचित स्थान उपलब्ध कराया जा सके, साथ ही सड़क किनारे अनियमित ठेला व दुकान संचालन को भी रोका जा सके.
क्या है योजना का उद्देश्य?
मोरहाबादी वेंडर मार्केट की योजना का उद्देश्य रांची शहर में छोटे दुकानदारों और ठेला चालकों को व्यवस्थित बाजार उपलब्ध कराना है. यह पहल राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) के तहत लाई गई है, ताकि असंगठित क्षेत्र के लोगों को स्थायी रोजगार और व्यवस्थित व्यापारिक स्थल मुहैया कराया जा सके. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/tender-issued-for-repair-of-water-purifier-and-ro-system-in-ranchi/">रांची

में वॉटर प्यूरिफायर व आरओ सिस्टम की मरम्मत के लिए टेंडर जारी
Follow us on WhatsApp