Search

मॉर्निंग कंसल्ट का सर्वे : नरेंद मोदी विश्व के नंबर वन पॉपुलर नेता, जो बाइडेन और बॉरिस जॉनसन को मात दी, अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी

NewDelhi :  प्रधानमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता  नरेंद्र मोदी  विश्व में नंबर वन हैं. डेटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult’s Survey) के एक सर्वे में उन्हें विश्व का सर्वाधिक पॉपुलर नेता करार दिया गया है.   सर्वे के अनुसार नरेंद्र मोदी लोकप्रियता के मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन के पीएम बॉरिस जॉनसन से भी आगे निकल गये हैं. सर्वे के हिसाब से मोदी की अप्रूवल (स्वीकार्यता) रेटिंग 70 फीसदी है. सर्वे में मोदी की  रेटिंग दुनिया के टॉप 13 नेताओं में सर्वाधिक है  जून, 2021 में रेटिंग 66 फीसदी थी. इसे भी पढ़ें : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-concern-now-you-have-to-fight-taliban-pakistan-and-china-in-kashmir/">सुब्रमण्यम

स्वामी की चिंता, अब कश्मीर में तालिबान, पाकिस्तान और चीन से लड़ना होगा

 नया सर्वे दो सितंबर, 2021 को अपडेट किया गया

नया सर्वे दो सितंबर, 2021 को अपडेट किया गया, जिसमें पीएम मोदी मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओबराडोर, इटली के पीएम मारियो ड्रागही, जर्मनी की चांसलर एंजला मर्कल और यूएस राष्ट्रपति जो बाइडेन आदि से आगे निकल गये हैं.  इन नेताओं के अलावा ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो, यूके के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन और ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो आदि नेता भी इस सूची में शामिल हैं, इसे भी पढ़ें : तालिबान">https://lagatar.in/in-taliban-fight-to-form-government-haqqani-group-fired-mullah-abdul-ghani-baradar-injured/">तालिबान

में सरकार बनाने को लेकर सिर फुटव्वल, हक्कानी गुट ने चलायी गोली, मुल्ला अब्दुल गनी बरादर घायल!

मई 2020 में मोदी की अप्रूवल रेटिंग 84 प्रतिशत के चरम पर थी

पीएम मोदी की डिसअप्रूवल (अस्वीकृति) रेटिंग भी लगभग 25 प्रतिशत तक गिरी है, जो संबंधित सूची में सबसे कम है,  मॉर्निंग कंसल्ट का ग्राफ पर नजर डालें तो पीएम मोदी की  रेटिंग मई, 2021 में चरम पर थी. ध्यान देने वाली बात है कि उस समय ऑक्सीजन संकट के बीच वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश के सामने कठिन परिस्थियां खड़ी कर दी थीं.  भारत में कोरोना फैलने के ठीक बाद मई 2020 में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 84 प्रतिशत के चरम पर थी. मॉर्निंग कंसल्ट +/- 1-3% के बीच गलतियों के मार्जिन के साथ किसी देश में सभी वयस्कों के सात-दिवसीय चलती औसत के आधार पर अप्रूवल और डिसअप्रूवल रेटिंग की गणना करता है. बताया गया है कि  भारत से जुड़े डेटा के लिए लगभग 2,126 वयस्कों के ऑनलाइन इंटरव्यू का नमूना लिया गया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp