Search

मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे : पीएम मोदी आज भी दुनिया में नंबर वन लीडर, पर पिछले साल के मुकाबले घटी लोकप्रियता

 NewDelhi : पीएम मोदी इस साल भी विश्व नेताओं की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं. खबर है कि मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे की अप्रूवल रेटिंग बता रही है कि पिछले साल दो नवंबर के मुकाबले इस बार प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में चर  पॉइंट की कमी आयी है.  हालांकि दुनियाभर के नेताओं में वह अब भी टॉप पर काबिज हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इस रेटिंग में छठे स्थान परजबकि नंबर दो पर मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्राडोर हैं.  सर्वे  पांच नंवबर को जारी किया गया है. Read more: https://www.amarujala.com/india-news/morning-consult-survey-report-pm-narendra-modi-tops-of-the-global-leader-with-70-percent-approval-ratings

इसे भी पढ़ें : नवाब">https://lagatar.in/nawab-maliks-ninth-press-conference-samir-wankhede-along-with-bjp-leader-conspired-to-kidnap-aryan-khan/">नवाब

मलिक की नौवीं प्रेस कॉन्फ्रेंस,  समीर वानखेड़े ने भाजपा नेता के साथ मिल कर आर्यन खान के अपहरण की साजिश रची

पिछले साल 2 नवंबर को पीएम मोदी की रेटिंग 74 फीसदी थी

अप्रूवल रेटिंग पर नजर डालें तो पिछले साल 2 नवंबर को पीएम मोदी की रेटिंग 74 फीसदी थी. लेकिन इस साल 2 नवंबर 2021 को घटकर 70 प्रतिशत हो गयी है. जान लें कि मॉर्निंग कंसल्ट यह डेटा हर सप्ताह जारी करता है.  इस प्लेटफॉर्म पर रियल टाइम ट्रैकर भी चलाया जाता है. सूत्रों के अनुसार मॉर्निंग कंसल्ट रोज लगभग 11 हजार ऑनलाइन इंटरव्यू करता है जिसमें वयस्कों को शामिल किया जाता है. 1 से 3 प्रतिशत के मारजिन ऑफ एरर के साथ सात दिन के आंकड़ों का औसत निकाला जाता है. नये सर्वे पर नजर डालें तो इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी तीसरे नंबर पर, चौथे नंबर पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, पांचवें पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन हैं. 44 प्रतिशत की रेटिंग के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन छठे स्थान  ओर सातवें नंबर पर कनाडा के जस्टिन ट्रूडो हैं. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 10 वें स्थान पर पहुंच गये  हैं, वे आठवें स्थान पर थे. इसके अलावा  जापान के फुमियो किशिदा आठवें, दक्षिण कोरिया के मून जे-इन नवें स्थान पर हैं. इसे भी पढ़ें :  भारत">https://lagatar.in/india-lifts-ban-on-italian-defense-company-leonardo-spa-linked-to-agustawestland-conditions-apply/">भारत

ने अगस्तावेस्टलैंड से जुड़ी इटली की डिफेंस कंपनी लिओनार्डो एसपीए से प्रतिबंध हटाया, शर्तें लागू

मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे में दुनिया के टॉप 13 नेता शामिल

जानकारी के अनुसार  मॉर्निंग कंसल्ट सर्वे में दुनिया के टॉप 13 नेताओं को शामिल किया जाता है. यह रेटिंग घटती-बढ़ती रहती है.  जून 2021 में पीएम मोदी की रेटिंग 66 फीसदी रह गयी थी. मोदी की डिसअप्रूवल रेटिंग में भी कमी आने की खबर है.   मॉर्निंग कंसल्ट के ग्राफ के अनुसार मोदी की यह रेटिंग मई 2021 में टॉप पर पहुंच गयी थी जब देश में कोरोना की दूसरी लहर तबाही मचा रही थी. मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार भारत से जुड़े डेटा के लिए लगभग 2,236 लोगों के इंटरव्यू का नमूना लिया गया था [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp