Latehar: नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर गत 24 जून से ही नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में फोगिंग मशीन के द्वारा मच्छरनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जा रहा है. नगर प्रशासक राजीव कुमार ने बताया कि आगामी 15 जुलाई तक यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 25 जून को नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के करकट मुहल्ले में फोगिंग मशीन से मच्छनाशक दवाओं का छिड़काव किया गया. जबकि 26 जून को को वार्ड नंबर दो के बानपुर, 27,28 व 29 जून तथा एक जुलाई को डुरूआ, दो जुलाई को मंडल कारा, तीन जुलाई को वार्ड नंबर सात के लातेहार, 4 जुलाई को सरकारी अधिकारियों के आवास व कार्यालय परिसर, पांच व छह जुलाई को वार्ड नंबर आठ के लातेहार शहर, नौ व दस के तपाखास व चंदनडीह, दस जुलाई को अमवाटीकर, 11 जुलाई को अमवाटीकर व पहाड़पुरी, 12 जुलाई को चंदनडीह, 13 जुलाई को धर्मपुर व 15 जुलाई को पदाधिकारियों के आवास अन्य कार्यालयों में फोगिंग मशीन के द्वारा संध्या छह से आठ बजे तक मच्छरनाशक दवाइयों का छिड़काव किया जायेगा. उन्होने छिड़काव के दौरान अपने घरों के खिड़की व दरवाजों को खुला रखने एवं खानी-पीने की सामग्रियों को ढक कर रखने की अपील की है. इसे भी पढ़ें - राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-will-be-leader-of-opposition-in-lok-sabha-letter-written-to-the-protem-speaker/">राहुल
गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे… प्रोटेम स्पीकर को लिखा गया पत्र… [wpse_comments_template]
लातेहार: मच्छरनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया

Leave a Comment