alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/pm-modi-launches-kindle-version-of-bhagwad-gita-of-swami-chidbhavananda/36210/">प्रधानमंत्री
मोदी ने स्वामी चिद्भवानंद की भगवद्गीता का किंडल वर्जन लॉन्च किया
पिछले 10 सालों से नाम बदलकर रह रहा था
अपराधी पिछले 10 साल से सिंगरौली में नाम बदलकर रह रहा था. चंदन सोनार, चंद्रमोहन के नाम से बैढ़न में रह रहा है. पुलिस ने रात में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के बर्धमान पुलिस ने एक राजनेता के अपहरण मामले में इसे गिरफ्तार किया है. चंदन सोनार मूल रूप से बिहार के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के सेंदुआरी गांव का रहने वाला है. इसे भी पढ़ें - लूज">https://lagatar.in/if-you-are-troubled-by-loose-motion-then-follow-these-home-remedies/36197/">लूजमोशन से हैं परेशान तो अपनायें ये घरेलू उपाय
झारखंड समेत कई राज्यों में दिया है बड़े अपहरण की घटना को अंजाम
चंदन सोनार बिहार, झारखंड, गुजरात, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में उसने अपहरण के बड़े वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों रुपये की फिरौती वसूली है. चंदन सोनार अबतक पुलिस की नजरों से बचता रहा था. इसकी तलाश रांची पुलिस भी कर रही थी. इसे भी पढ़ें - ONGC">https://lagatar.in/ongc-acquires-5-stake-in-indian-gas-exchange/36206/">ONGCने इंडियन गैस एक्सचेंज में 5 फीसदी हिस्सेदारी का किया अधिग्रहण
लव भाटिया का अपहरण चंदन सोनार गिरोह ने कर लिया
रांची के अपराध जगत में चंदन सोनार तब चर्चित हुआ था. जब होटल व्यवसायी लव भाटिया का अपहरण कर लिया था. बिहार के चर्चित हिंगोरा अपहरण कांड में भी उसका नाम आया था. इसे भी पढ़ें -दिल्ली-कानपुर">https://lagatar.in/scorpio-collides-with-container-on-delhi-kanpur_-highway-nine-people-dead-of-bihar/36191/">दिल्ली-कानपुरहाईवे पर स्कॉर्पियो कंटेनर से टकराई, बिहार निवासी नौ लोगों की मौत
कोलकाता के कारोबारी को भी किया था अगवा
17 अप्रैल 2019 में चंदन सोनार गिरोह ने बंगाल के कुल्टी, बराकर के सालानपुर थाना इलाके से आसनसोल अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक बड़े उद्योगपति तेजपाल सिंह और उसके चालक का एक साथ अपहरण कर लिया था. इन दोनों को दानापुर स्थित एक अपार्टमेंट में 33 दिनों तक रखा था. 10 करोड़ से फिरौती की बारगेनिंग शुरू हुई. जो 2.60 करोड़ पर खत्म हुई थी. फिरौती की रकम अपहर्ताओं ने आरा में लेने के बाद 19 मई को झारखण्ड के बरही में रिहा कर दिया था. चंदन सोनार गिरोह के बारे में एक खास बात ये है कि ये फिरौती तो वसूल लेता है, लेकिन हत्या नहीं करता था. इसे भी पढ़ें -जानें">https://lagatar.in/know-about-some-of-bollywoods-special-songsthose-who-reflect-shiva-devotion/36172/">जानेंबॉलीवुड के कुछ खास गानों के बारे में, जो शिव भक्ति को दर्शाते हैं

Leave a Comment