Search

उग्रवादी संगठन टीपीसी के मोस्ट वांटेड कमांडर भीखन गंझू गिरफ्तार

Ranchi : उग्रवादी संगठन टीपीसी के मोस्ट वांटेड कमांडर भीखन गंझू गिरफ्तार हुआ है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना   के आधार पर एसएसपी की स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए टीपीसी कमांडर दस लाख इनामी नक्सली भीखन गंझू को पंडरा से गिरफ्तार किया है. भीखन पंडरा क्षेत्र में छिपकर रह रहा था. इसी दौरान रांची पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार भीखन गंझू से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. रांची पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करेगी. इसे भी पढ़ें - धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-vaccination-of-children-of-12-14-years-started-in-health-centers/">धनबाद

: स्वास्थ्य केंद्रों में 12-14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण शुरू

 जानिए कौन है भीखन

भीखन गंझू सीसीएल कर्मी है. वह उग्रवादी समूह टीपीसी का कमांडर है. पिपरवार के अशोका, टंडवा के मगध-आम्रपाली परियोजना में टेरर फंडिंग की अहम कड़ी भीखन के खिलाफ एनआईए ने चार्जशीट की है. वह इस मामले में फरार है. वहीं नागालैंड से हथियार की तस्करी में भी एनआईए ने भीखन पर चार्जशीट दायर की है. इसे भी पढ़ें - UAPA">https://lagatar.in/jharkhand-ranks-fifth-in-the-whole-country-in-arrest-under-uapa-but-behind-in-getting-punishment/">UAPA

के तहत गिरफ्तारी में झारखंड पूरे देश में पांचवें नंबर पर, लेकिन सजा दिलाने में पीछे.

 एनआईए ने भी किया मोस्ट वांटेड घोषित

एनआईए ने कोल परियोजनाओं से टेरर फंडिंग और आर्म्स तस्करी समेत कई मामलों में टीपीसी के कमांडर भीखन गंझू की तलाश थी. लेकिन एक तरफ एनआईए व दूसरी तरफ पुलिस की रडार पर होने के बावजूद भीखन गंझू फिर से कोयला कारोबार में सक्रिय हो गया था. भीखन गंझू की भूमिका हाल में टंडवा में आगजनी की वारदात में भी सामने आयी थी. राज्य पुलिस ने भीखन गंझू पर 10 लाख का ईनाम रखा था. वहीं एनआईए को मगध आमप्राली कोल परियोजना में टेरर फंडिंग, उग्रवादी परमेश्वर गंझू के यहां से लेवी राशि की बरामदगी व पूर्णिया आर्म्स रैकेट केस में भीखन गंझू की तलाश थी. इसे भी पढ़ें - रूसी">https://lagatar.in/elon-musk-gave-a-befitting-reply-when-he-was-threatened-by-a-russian-supporter-named-elona-musk-by-one-letter-on-twitter/">रूसी

समर्थक से धमकी मिली तो Elon Musk ने दिया करारा जवाब, ट्विटर पर एक अक्षर बढ़ा नाम रखा Elona Musk [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp