स्पेशल में एसी 2 की बॉगी से रिस रहा पानी, रेल मंत्री को ट्वीट-छाता लेकर आने की सूचना नहीं थी
मां-बेटी घर के पास से ही मिट्टी लाने गई थी
जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से लखन यादव के घर में पानी जमा हो जा रहा था. इसे रोकने के लिए मां-बेटी घर के पास से ही मिट्टी लाने गई थी. इसी प्रकार अचानक चाल धंस गया और वे उसमें समा गई. देर होने के बाद उनकी तालाश में जब परिजन वहां पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. इसे भी पढ़ें - लद्दाख">https://lagatar.in/india-deployed-k-9-vajra-guns-to-the-line-of-actual-control-adjacent-to-china-in-ladakh/">लद्दाखमें चीन से सटी Line of Actual Control पर भारत ने तैनात की 50 किमी दूर तक मार करने वाली K-9 वज्र तोपें
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इसे भी पढ़ें - गाधी">https://lagatar.in/gandhi-jayanti-jamshedpur-judicial-officials-take-out-prabhat-pheri-make-passersby-aware-of-law/">गाधीजयंती: जमशेदपुर के न्यायिक पदाधिकारियों ने निकाली प्रभात फेरी, राहगीरों को कानून के प्रति किया जागरूक [wpse_comments_template]
Leave a Comment