Search

गिरिडीह के गावां में मां-बेटी एक साथ हुई जमींदोज

 Giridih : जिले के गावां थाना क्षेत्र में  मां-बेटी एक साथ जमींदोज हो गई  है. जहां भतगढ़वा गांव के रहने वाले लखन यादव की 40 वर्षीय पत्नी सविता देवी व 10 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इसे भी पढ़ें - उत्कल">https://lagatar.in/water-seeping-from-ac2-bogies-in-utkal-special-railway-minister-was-not-reported-to-have-brought-a-tweet-umbrella/">उत्कल

स्पेशल में एसी 2 की बॉगी से रिस रहा पानी, रेल मंत्री को ट्वीट-छाता लेकर आने की सूचना नहीं थी

 मां-बेटी घर के पास से ही मिट्‌टी लाने गई थी

 जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से लखन यादव के घर में पानी जमा हो जा रहा था. इसे रोकने के लिए मां-बेटी घर के पास से ही मिट्‌टी लाने गई थी.  इसी प्रकार अचानक चाल धंस गया और वे उसमें समा गई. देर होने के बाद उनकी तालाश में जब परिजन वहां पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. इसे भी पढ़ें - लद्दाख">https://lagatar.in/india-deployed-k-9-vajra-guns-to-the-line-of-actual-control-adjacent-to-china-in-ladakh/">लद्दाख

में चीन से सटी Line of Actual Control पर भारत ने तैनात की 50 किमी दूर तक मार करने वाली K-9 वज्र तोपें

  मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

 घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इसे भी पढ़ें - गाधी">https://lagatar.in/gandhi-jayanti-jamshedpur-judicial-officials-take-out-prabhat-pheri-make-passersby-aware-of-law/">गाधी

जयंती: जमशेदपुर के न्यायिक पदाधिकारियों ने निकाली प्रभात फेरी, राहगीरों को कानून के प्रति किया जागरूक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp