मां को बचाने पुत्र गोफ में कूद गया
जानकारी के अनुसार बस्ती की आशा देवी भू-धंसान की चपेट में आ गई. मां को जमींदोज होता देख पुत्र आनंद सिंह बिना समय गवाये मां को बचाने गोफ में कूद गया. मां को बचाने का प्रयास करने लगा. मां और बेटे की चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये और दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद गोफ से बाहर निकाला. लोगों ने घटना की जनाकारी पास के केन्दुआडीह थाने को दी. घटना की सूचना मिलते ही केन्दुआडीह पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. घायल मां और बेटे को बेहतर इलाज के लिए धनबाद सेंट्रल अस्पताल भेज दिया. इसे भी पढ़ें- 25">https://lagatar.in/information-about-surrender-of-naxalite-mochu-aka-hard-work-worth-25-lakhs/">25लाख के इनामी नक्सली मोछु उर्फ मेहनत के सरेंडर करने की सूचना!
राजपूत बस्ती में छोटी-छोटी गोफ बन गई है
बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण राजपूत बस्ती में छोटी-छोटी गोफ बन गई है. कई लोगों के घरों में दरारें पड़ गई हैं. इससे कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है. वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो राजपूत बस्ती में भू-धंसान जैसी घटना कई बार घट चुकी है. बावजूद इसके सरकार इसे लेकर गंभीर नहीं है. लोग मौत के साये में रहने को विवश हैं. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व पीएमओ की टीम ने भी अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था, लेकिन टीम ने राजपूत बस्ती का हाल जानना उचित नहीं समझा. इसे भी पढ़ें- आफत">https://lagatar.in/destruction-in-bermo-due-to-rose-of-calamity-house-demolished-due-to-rain/">आफतके गुलाब से बेरमो में तबाही, बारिश से कई घर ध्वस्त [wpse_comments_template]
Leave a Comment