Search

मां ने डीसी से लगाई गुहार- बेटे का शव कुवैत से लाया जाए, ताकि देश की मिट्टी नसीब हो

[caption id="attachment_230028" align="aligncenter" width="202"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/KAMALJIT-SINGH-1-202x300.jpg"

alt="" width="202" height="300" /> मृतक कमलजीत सिंह की फाइल फोटो.[/caption] Jamshedpur : कुवैत के ऑयल कंपनी में हुए विस्फोट में मारे गए गोलमुरी के टुइलाडुंगरी निवासी कमलजीत सिंह का शव जमशेदपुर लाने के लिए उसकी मां ने डीसी सूरज कुमार से गुहार लगाई है. गुरुवार को इस संबंध में एक अनुरोध पत्र कमलजीत सिंह की मां सतवंत कौर ने डीसी को सौंपा. सतवंत कौर ने बताया कि कमलजीत बीते वर्ष 19 नवम्बर को कुवैत गया था. वहां उसकी अरबी इनरटेक कंपनी में नौकरी लगी थी. वहां उसे एसी बनाने का काम दिया गया था. 14 जनवरी को कंपनी में विस्फोट के बाद कमलजीत घायल हो गया था. इसका इलाज वहां के एक अस्पताल में चल रहा था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mercury-will-fall-sharply-in-kolhan-kankani-will-increase-in-the-night-fog-will-continue/">जमशेदपुर:

कोल्हान में तेजी से गिरेगा पारा, रात में बढ़ेगी कनकनी, जारी रहेगा कुहासा का दौर

26 को इलाज के दौरान हो गई थी मौत

सतवंत कौर ने बताया कि 26 जनवरी को कुवैत स्थित कंपनी के एचआर की ओर से उसकी मौत की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि कमलजीत ही उसका सहारा था. उसके निधन से घर में मातम पसरा है. उसे जिंदा नहीं देख सकी. कम से कम उसे अपने वतन और शहर की मिट्टी नसीब हो. इस संबंध में झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उपायुक्त ने अपने स्तर से पत्राचार कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp