alt="" width="202" height="300" /> मृतक कमलजीत सिंह की फाइल फोटो.[/caption] Jamshedpur : कुवैत के ऑयल कंपनी में हुए विस्फोट में मारे गए गोलमुरी के टुइलाडुंगरी निवासी कमलजीत सिंह का शव जमशेदपुर लाने के लिए उसकी मां ने डीसी सूरज कुमार से गुहार लगाई है. गुरुवार को इस संबंध में एक अनुरोध पत्र कमलजीत सिंह की मां सतवंत कौर ने डीसी को सौंपा. सतवंत कौर ने बताया कि कमलजीत बीते वर्ष 19 नवम्बर को कुवैत गया था. वहां उसकी अरबी इनरटेक कंपनी में नौकरी लगी थी. वहां उसे एसी बनाने का काम दिया गया था. 14 जनवरी को कंपनी में विस्फोट के बाद कमलजीत घायल हो गया था. इसका इलाज वहां के एक अस्पताल में चल रहा था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-mercury-will-fall-sharply-in-kolhan-kankani-will-increase-in-the-night-fog-will-continue/">जमशेदपुर:
कोल्हान में तेजी से गिरेगा पारा, रात में बढ़ेगी कनकनी, जारी रहेगा कुहासा का दौर

Leave a Comment