Giridih : गिरिडीह में शनिवार को मिट्टी मोरम की चाल धंसने से मां – बेटी की दबकर मौत हो गयी. यह घटना जिले के गावां थाना क्षेत्र के भतगढ़वा गांव की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मरने वालों की पहचान भतगढ़वा निवासी लखन यादव की 40 वर्षीय पत्नी सविता देवी एवं उसकी 10 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में की गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतकों के परिजनों तथा ग्रामीणों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण लखन यादव के घर में पानी भर जा रहा था, जिसके कारण उसकी पत्नी और बेटी मोरम लाने के लिए घर से ही कुछ दूर पहाड़ के पास गयी थी. इसे भी पढ़ें -तीन">https://lagatar.in/villagers-gathered-in-karmatand-for-missing-teenager-for-3-days/">तीन
दिनों से लापता किशोर को लेकर करमाटांड़ में ग्रामीण हुए गोलबंद जानकारी के अनुसार दोनों मोरम खोद रही थी, इसी दौरान बारिश के कारण उसका एक भाग अचानक धंस गया और दोनों वहीं दब गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया है. इधर, थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. [wpse_comments_template]
गिरिडीह में चाल धंसने से मां–बेटी की मौत, मोरम खोदने के दौरान हुआ हादसा

Leave a Comment