Medininagar: सड़क हादसे में रविवार को लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दारूडीह गांव निवासी सुदर्शन सिंह की पत्नी अस्तु देवी (45 वर्ष) की मौत हो गई. मृतक के पुत्र शशिकांत सिंह के मुताबिक सुबह दोनों मां बेटे बाइक से किसी काम से पांकी गए थे. घर लौटने के क्रम में शाहद गांव के पास अनियंत्रित होकर बाइक से गिरकर दोनों मां बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच लाया गया. जहां इलाज के क्रम में अस्तु देवी की मौत हो गई. शशिकांत सदर अस्पताल में इलाजरत है.
इसे भी पढ़ें - CM">https://lagatar.in/cm-in-burudih-ghatshila-burudih-dam-will-be-properly-developed-separate-funds-will-be-provided-champai-soren/">CMIn Burudih Ghatshila : बुरुडीह डैम का होगा समुचित विकास, अलग से मिलेगा फंड : चंपाई सोरेन [wpse_comments_template]
Leave a Comment