Ranchi : मांडर प्रखंड के सरगांव में रविवार को संत अन्ना की पुत्रियों के धर्मसंघ की संस्थापक माता मेरी बेर्नादेत की 62वीं पुण्यतिथि मनाई गई. लोगों ने माता मेरी बेर्नादेत को पुष्प माला अर्पित कियी. इसके बाद मिस्सा आराधाना की शुरूआत की गई. महाधर्माध्यक्ष फेलिक्स टोप्पो, संत अन्ना धर्मसंघ की परमाधिकारी सिस्टर लीली ग्रेस तोपनो, सिमडेगा के जिला परिषद सदस्य अजय एक्का, जोसिमा खाखा, फादर प्रोवेंशियल मनोज, फादर रेमंड केरकेट्टा, फादर विनोद किस्पोट्टा, हलन खलखो शामिल हुए. मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को शॉल और पौधा देकर सभी को सम्मानित किया गया. लीली ग्रेस तोपनो ने कहा कि मेरी बर्नादेत 66 सालों तक कलीसिया और लोगों की सेवा की.आज 1135 धर्मबहनें शिक्षा सेवा और समाज सेवा कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें – IPL 2023 : RCB ने RR को 7 रन से हराया, मैक्सवेल और डु प्लेसिस चमके
[wpse_comments_template]