अंडर-17 वर्ल्ड कप : भारतीय महिला टीम में झारखंड की 6 बेटियों का चयन, 11 अक्टूबर को पहला मुकाबला [caption id="attachment_438006" align="alignnone" width="1600"]
alt="" width="1600" height="1200" /> प्रतिमा विसर्जित[/caption] वहीं बंगाली दुर्गा स्थान में सिंदूर खेला कर महिलाओं ने माता को मायके से विदाई दी. इधर शहर के बड़ा बाजार दुर्गा पूजा महासमिति की ओर से बुधवार को दशमी की पूजा-अर्चना के पश्चात माता रानी पर चढ़े शृंगार को श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया. संध्या 6:00 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ बुढ़वा महादेव तालाब में माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इससे पहले धनबाद के सुप्रसिद्ध भजन गायक जोली छाबड़ा ग्रुप के सदस्यों के साथ श्रद्धालुओं को माता रानी के भजनों से झुमाते रहे. सभी श्रद्धालुओं ने माता रानी से सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलकामना की. [caption id="attachment_438007" align="alignnone" width="629"]
alt="" width="629" height="516" /> रावण दहन[/caption] [caption id="attachment_438008" align="alignnone" width="1599"]
alt="भक्ति गीत पर श्रद्धालुओं को झुमाते जोली छाबड़ा " width="1599" height="899" /> भक्ति गीत पर श्रद्धालुओं को झुमाते जोली छाबड़ा[/caption] इसे भी पढ़ें : केरल">https://lagatar.in/kerala-nigam-and-tourist-bus-collide-9-killed-38-injured/">केरल
: निगम और टूरिस्ट बस में जोरदार टक्कर, 9 की मौत, 38 घायल [wpse_comments_template]

Leave a Comment