Search

मंईयां योजना में हो रही लापरवाहियों से माताएं-बहनें सशंकित : बाबूलाल

Ranchi :   बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य सरकार को निशाने में लिया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि प्रदेश की माताएं-बहनें मंईयां सम्मान योजना में हो रही लापरवाहियों से सशंकित हैं. चार महीनों से लंबित किश्त का भुगतान न होने से इन महिलाओं का धैर्य अब जवाब देने लगा है. फॉर्म भरने और जानकारी प्राप्त करने के लिए अंचल कार्यालयों में जाने वाली महिलाओं को अव्यवस्था और लचर प्रणाली का शिकार होना पड़ रहा है. इस लचर रवैये ने सरकार की मंशा पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है. मुख्यमंत्री अविलंब स्थिति का संज्ञान लें और चार महीनों के लंबित किश्त भुगतान का सुनिश्चित करने के साथ-साथ मंईयां सम्मान योजना की प्रक्रिया को सरल बनायें, ताकि माताएं-बहनें आसानी से योजना का लाभ प्राप्त कर सकें. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-21-3.jpg">

class="alignnone size-full wp-image-986033" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/12/Untitled-21-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp