Search

शुरू हुई मां की वंदना, देखें राज्यभर में कैसी है तैयारी

Ranchi :   महालया के दिन भक्तों ने मां को बुलावा भेजा. आज नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा पधार रही हैं. फिर शुरू हो जाएगी मां की वंदना. माहौल दुर्गामय हो गया है. नौ दिनों तक मां के अलग-अलग रूपों की पूजा होगी. पंडालों और घरों में आज कलश स्थापना की जाएगी. पंडालों की साज-सज्जा भी अंतिम चरण में है. अब बस सुंदरीकरण और फिनिशिंग का काम चल रहा है. शुभम संदेश की टीम ने राज्यभर के पूजा पंडालों का हाल जाना. प्रस्तुत है रिपोर्ट. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/09/Untitled-5-copy-17.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp