Search

मोतिहारी : बीसीजी का टीका लगते ही 6 नवजात की बिगड़ी तबीयत, तीन को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती

Motihari : बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर पीएचसी अस्पताल में जन्मे 6 नवजात की तबीयत एक साथ बिगड़ने से हड़कंप मच गया.  परिजनों ने बताया कि नवजात की तबीयत टीका लगाने के बाद बिगड़ी है. बताया जा रहा है कि सभी 6 बच्चों का जन्म मंगलवार की रात हुआ था. जिसके बाद बुधवार की सुबह इन्हें बीसीजी का टीका दिया गया. पढ़ें - RBI">https://lagatar.in/rbis-mpc-meeting-continues-for-the-second-day-shaktikanta-das-will-announce-monetary-policy-tomorrow/">RBI

की MPC बैठक दूसरे दिन भी जारी, शक्तिकांत दास कल करेंगे मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा
इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/strong-start-to-the-stock-market-sensex-jumps-340-points-nifty-crosses-17400-it-stocks-rise/">शेयर

बाजार की जोरदार शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक उछला, 17400 के पार पहुंची निफ्टी, IT शेयरों में तेजी

टीका लगते ही बच्चों को रैशेज होने लगे

टीका लगते ही बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. जिससे अस्पताल में हड़ंकप मच गया. इस मामले में मोतिहारी के सिविल सर्जन ने बकाया कि सभी बच्चों को कल्याणपुर पीएचसी में बीसीजी का टीका दिया गया था. जिसके बाद बच्चों को रैशेज हो गया. उन्होंने बताया कि तीन बच्चों को मोतिहारी सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें से दो के रैशेज ठीक हो चुके हैं और एक बच्चा रिकवर हो रहा है. तीनों बच्चों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. इसे भी पढ़ें - छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/chhattisgarh-11-suspected-patients-of-swine-flu-found-health-ministers-appeal-wearing-masks-in-crowded-places/">छत्तीसगढ़

: स्‍वाइन फ्लू के 11 संदिग्‍ध मरीज मिले, स्वास्थ्य मंत्री की अपील, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पहने मास्क

बच्चों को सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती 

बीमार बच्चों के परिजनों का कहना है कि रात में बच्चे स्वस्थ्य पैदा हुए थे. अगली सुबह बीसीजी का टीका लगने के कुछ ही देर बाद बच्चे बेहोश होने लगे. हमलोगों को लगा कि बच्चा सो रहा है. जिस कारण हमलोग बच्चे को लेकर घर चले गये. जिसके बाद नर्स ने फोन कर कहा कि फौरन बच्चे को लेकर मोतिहारी सदर अस्पताल चले जाये. बच्चे को इंफेक्शन हो गया है. नर्स का फोन आते ही हमलोग बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां बच्चों का इलाज किया जा रहा है. बच्चों के टीकाकरण में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई, कौन इसका जिम्मेवार है यह जांच का विषय है. इसे भी पढ़ें - गोपालगंज">https://lagatar.in/gopalganj-water-level-of-gandak-river-increased-water-entered-many-villages-operations-completely-stalled/">गोपालगंज

: गंडक नदी का बढ़ा जलस्तर, कई गांवों में घुसा पानी, परिचालन पूरी तरह से ठप [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp