Motihari: मोतिहारी पुलिस ने शहर के कुख्यात भू-माफिया सुगंध गुप्ता को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर की गई.
गिरफ्तारी के बाद सुगंध गुप्ता से पूछताछ की गई और फिर उसे न्यायिक हिरासत में मोतिहारी जेल भेज दिया गया.
राजद नेता के पति के हैं करीबी दोस्त
बताया जा रहा है कि सुगंध गुप्ता का संबंध राजद नेता और मोतिहारी नगर निगम की महापौर प्रीति गुप्ता के पति देवा गुप्ता से है. दोनों आपस में करीबी दोस्त बताए जाते हैं.
गंभीर धाराओं में मामला दर्ज
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सुगंध गुप्ता पर भारतीय दंड संहिता की कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है. इनमें धारा 316(2) (गर्भपात कराने के दौरान हुई मृत्यु), धारा 318(3) (नवजात की जान लेने का प्रयास), धारा 308(5) (गैर-इरादतन हत्या का प्रयास), धारा 336(3) (दूसरों की जान को खतरे में डालना), धारा 338(3) (गंभीर चोट पहुंचाना) और धारा 111(2)(B) (आपराधिक षड्यंत्र) शामिल है.
लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी सुगंध गुप्ता का आपराधिक इतिहास काफी पुराना और गंभीर है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह एक आदतन अपराधी और भू-माफिया है, जिसके खिलाफ कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं.
एसपी ने दी सख्त चेतावनी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है, चाहे उसका राजनीतिक या सामाजिक प्रभाव कितना भी बड़ा क्यों न हो.
उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी भू-माफिया और संगठित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है और आगे भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment