Motihari : बिहार के मोतिहारी में आवारा कुत्तों के आतंक से शहर वासी बेहद परेशान हैं. मोतिहारी के नगर दम समाज चौक और मीना बाजार इलाके में आधा दर्जन से अधिक छोटे-छोटे बच्चों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया.
घायल बच्चों को मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका रात भर इलाज किया गया. लगातार बढ़ते कुत्तों के आतंक के कारण शहर के लोग डर और असुरक्षा का अनुभव कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है.
मोतिहारी के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आए मोहम्मद शोएब ने बताया कि आवारा कुत्तों के कारण बच्चों को काटने का खतरा बढ़ गया है और करीब आधा दर्जन से अधिक परिवार इस समस्या से परेशान हैं.
वहीं, शबनम अख्तर ने कहा कि उनके पोते का कान आवारा कुत्तों ने नोच लिया है और यदि समय रहते इलाज नहीं मिलता तो उनकी जान भी जा सकती थी.
शहरवासी जिला प्रशासन से आवारा कुत्तों के आतंक से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगा रहे हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली में कुत्तों के आतंक पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया क्या बिहार में भी इसपर कुछ एक्शन ले.
Leave a Comment