Search

सूरज पंचोली स्टारर फिल्म केसरी वीर’ का मोशन पोस्टर आउट, लिखा-अहिंसा सबसे बड़ा धर्म..

Lagatardesk : सूरज पंचोली स्टारर फिल्म केसरी वीर’ रिलीज को तैयार है. जो 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है साथ ही इसके कैप्शन में लिखा – हैसटैग केसरीवीर - धरम, आस्था, और हैसटैग सोमनाथ की पवित्र भूमि की रक्षा का संग्राम हैसटैग हरहरमहादेव .साथ ही इस फिल्म की रिलीज डेट 14 मार्च 2025 तय की गई है . इस फिल्म का निर्देशन प्रिंस थीमान ने किया हैं. ">

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी हमीरजी गोहिल नाम के एक बहादुर योद्धा की है, जो पवित्र सोमनाथ मंदिर की रक्षा और हिंदू आस्था की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य की ताकत के खिलाफ खड़े थे. महान संघर्ष के समय पर आधारित, यह फिल्म निश्चित रूप से एक महान व्यक्ति की वीरता, बलिदान और दृढ़ संकल्प की कहानी को स्क्रीन पर दिखाएगी.इन्होंने भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.फिल्म की कहानी कनु चौहान ने लिखा है,जबकि इसका निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है. इस फिल्म से अकांक्षा शर्मा डेब्यू कर रही हैं  

फिल्म में ये कलाकार आएंगे नजर 

केसरी वीर’ फिल्म में सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे बॉलीवुड एक्टर्स नजर आने वाले हैं. ये तीनों ही एक्टर्स फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे. ये भूमिकाएं कैसी होंगी, इसकी डिटेल अभी शेयर नहीं की गई हैं.  
Follow us on WhatsApp