Ramgarh: सीएसआर के तहत तीन परियोजनाओं को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन और सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची के बीच एमओयू हुआ. इस दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ की तरफ से सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी बीरेंद्र प्रसाद एवं जिला योजना पदाधिकारी समीर कुल्लू और सीसीएल दरभंगा हाउस रांची की ओर से जीएम (एसडी एवं सीएसआर) दरभंगा हाउस, रांची लादी बालकृष्ण के द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया. इसे पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fees-of-private-schools-likely-to-increase-parents-anxiety-will-also-increase/">धनबाद
: निजी स्कूलों की फीस बढ़ने के आसार, बढ़ेगी अभिभावकों की भी बेचैनी एमओयू के तहत 91 लाख रुपये की लागत से जिले में 7 ओपन जिम, 37 लाख 50 हजार रुपये की लागत से सदर अस्पताल रामगढ़ में स्वास्थ्य उपकरणों एवं 1.5 करोड़ रुपए की लागत से गोला प्रखंड अंतर्गत ऊपरबरगा पंचायत के नेमरा में मोबाइल टावर का अधिष्ठापन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-press-the-button-of-sos-beat-box-in-case-of-emergency-on-nh-help-will-be-available-immediately/">धनबाद
: एनएच पर आपात स्थिति में एसओएस बीट बॉक्स का बटन दबाएं, तुरंत मिलेगी मदद [wpse_comments_template]
CSR के तहत तीन परियोजनाओं पर सीसीएल और रामगढ़ जिला प्रशासन के बीच MOU

Leave a Comment