Ranchi. जिला प्रशासन ने कोविड मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए सोमवार को राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट के साथ एमओयू किया. इस एमओयू के तहत राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट आपदा की इस घड़ी में लड़ने के लिए कई मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाएगा. जानकारी के अनुसार राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट ने अपनी पहल, One More Breath के तहत जिला प्रशासन के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है.
मरीजों के लिए मेडिकल उपकरण उपलब्ध करायेगा
ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, नन ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि जैसे उपकरण दिए जायेंगे. जिला प्रशासन और राउंड टेबल इंडिया के एमओयू के जरिये रांची जिला को कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई लड़ने में मदद मिलेगी. इसके तहत ट्रस्ट प्रशासन को कई मेडिकल उपकरण उपलब्ध करवाए. जिसमें ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड, नन ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, बेडसाइड टेबल, मल्टी पैरा मॉनिटर, बाइपैप आदि शामिल है. ये मेडिकल उपकरण सदर हॉस्पिटल और अनुमंडल अस्पताल बुंडू की मेडिकल जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.
जिला प्रशासन के साथ बेहतर सेवा के लिए तत्पर – ट्रस्ट
राउंड टेबल इंडिया ट्रस्ट के मनप्रीत ने कहा कि वह आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन के साथ बेहतर सेवा के लिए सदैव तत्पर हैं. वहीं डीसी छवि रंजन ने उम्मीद जतायी है कि ट्रस्ट बेहतर कार्य कर रहा है. इनके सहयोग के लिए जिला प्रशासन हमेशा उपलब्ध है.