: सीएम की घोषणा के चार माह बाद भी गुरुजी क्रेडिट कार्ड अबतक शुरू नहीं
एसएसबी कर्मियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना एमओयू का उद्देश्य
एमओयू का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य और मनो सामाजिक जरूरतों को समझना, मनो सामाजिक सहायता सेवाएं प्रदान करना और उचित मानसिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप के माध्यम से एसएसबी कर्मियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है. साथ ही जीवन की बेहतर गुणवत्ता के लिए उनकी कठिनाइयों और समाधानों को समझने के लिए अनुसंधान गतिविधियों को अंजाम देना है. एमओयू के हिस्से के रूप में एसएसबी और सीआईपी सशस्त्र बलों की सामान्य भलाई के लिए काम करेंगे. सीआईपी के मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सक मुख्य रूप से मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम करते हैं. मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और इसमें अनुसंधान के लिए काम करते हैं. साथ ही साथ मनो सामाजिक समस्याओं का पता लगाने के क्षेत्र में काम करते हैं.ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मनोचिकित्सा के निदेशक एवं प्रोफेसर डॉ. बासुदेव दास, डॉ अविनाश शर्मा, डॉ दीपंजन भट्टाचार्जी, डॉ के प्रसाद, हरिओम पचोरी, एसएसबी के वैभव सिंह परिहार (सेकेंड-इन-कमांड) और डॉ. बृजेश (सेकेंड-इन-कमांड) मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बीएयू">https://lagatar.in/itbp-jawans-shared-the-importance-of-amrit-mahotsav-with-bau-students/">बीएयूके विद्यार्थियों संग आईटीबीपी के जवानों ने अमृत महोत्सव के महत्व को किया साझा [wpse_comments_template]

Leave a Comment