Search

एसएसबी 26वीं बटालियन और केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान के बीच एमओयू

Vijay Kumar Ranchi : सशस्त्र सीमा बल 26वीं बटालियन और केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है. एसएसबी के जवान सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए काम करते हैं. वहीं सीआईपी देश के सबसे बड़े मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक है. दोनों पक्षों ने 26 वीं बटालियन अनगड़ा में एसएसबी कर्मियों की भलाई के लिए आवश्यक मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए एक गैर-वित्तीय समझौते का निर्णय लिया है. सशस्त्र सीमा बल के जवान देश के लिए काम करते हैं और उनके मानसिक स्वास्थ्य को महत्व देने की आवश्यकता है. उनके काम करने की स्थिति कठिन है, इसलिए सीआईपी उनके लिए सहायक मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर सकता है. इसे भी पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-guruji-credit-card-still-not-started-even-after-four-months-of-cms-announcement/">झारखंड

: सीएम की घोषणा के चार माह बाद भी गुरुजी क्रेडिट कार्ड अबतक शुरू नहीं

एसएसबी कर्मियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना एमओयू का उद्देश्य

एमओयू का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य और मनो सामाजिक जरूरतों को समझना, मनो सामाजिक सहायता सेवाएं प्रदान करना और उचित मानसिक स्वास्थ्य हस्तक्षेप के माध्यम से एसएसबी कर्मियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है. साथ ही जीवन की बेहतर गुणवत्ता के लिए उनकी कठिनाइयों और समाधानों को समझने के लिए अनुसंधान गतिविधियों को अंजाम देना है. एमओयू के हिस्से के रूप में एसएसबी और सीआईपी सशस्त्र बलों की सामान्य भलाई के लिए काम करेंगे. सीआईपी के मानसिक स्वास्थ्य चिकित्सक मुख्य रूप से मानसिक स्वास्थ्य के लिए काम करते हैं. मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं और इसमें अनुसंधान के लिए काम करते हैं. साथ ही साथ मनो सामाजिक समस्याओं का पता लगाने के क्षेत्र में काम करते हैं.

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर मनोचिकित्सा के निदेशक एवं प्रोफेसर डॉ. बासुदेव दास, डॉ अविनाश शर्मा, डॉ दीपंजन भट्टाचार्जी, डॉ के प्रसाद, हरिओम पचोरी, एसएसबी के वैभव सिंह परिहार (सेकेंड-इन-कमांड) और डॉ. बृजेश (सेकेंड-इन-कमांड) मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- बीएयू">https://lagatar.in/itbp-jawans-shared-the-importance-of-amrit-mahotsav-with-bau-students/">बीएयू

के विद्यार्थियों संग आईटीबीपी के जवानों ने अमृत महोत्सव के महत्व को किया साझा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp