Ranchi: झारखंड के युवाओं के लिए एक नया अध्याय शुरू हो गया है. राज्य का अग्रणी शैक्षणिक संस्थान, संत जेवियर्स कॉलेज, रांची ने IIT भुवनेश्वर के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह समझौता झारखंड के युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के औद्योगिक कौशल सीखने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करेगा. यह समझौता झारखंड के शैक्षिक परिदृश्य में एक नई शुरुआत है. यह राज्य के युवाओं को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करेगा. मौके पर संत जेवियर्स कॉलेज के प्राचार्य फादर नाबोर लकड़ा, संत जेवियर्स कॉलेज से डॉक्टर एन वेंकट अप्पा राव, डॉक्टर स्वरत चौधरी और डॉक्टर अभिजित डे उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग: दारू में सबकी योजना, सबका विकास से संबंधित आम सभा
स्टार्टअप और रोजगार सृजन में मिलेगी मदद
तकनीकी कौशल और उद्यमिता: IIT भुवनेश्वर अपनी अत्याधुनिक तकनीकी विशेषज्ञता और व्यापक पाठ्यक्रम संत जेवियर्स कॉलेज के छात्रों के लिए उपलब्ध कराएगा. इससे छात्र उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं को गहराई से समझ सकेंगे और अपने व्यावसायिक विचारों को साकार करने में सक्षम होंगे.
संयुक्त रूप से स्थापित किया जाने वाला इनक्यूबेशन सेंटर स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए अगली पीढ़ी के उद्यमियों को विकसित करेगा. छात्र अपने नवीन विचारों को यहां लाकर उन्हें व्यावसायिक प्रस्तावों में परिवर्तित कर सकते हैं.
यह समझौता ज्ञापन स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा उद्यमियों को सशक्त बनाने पर केंद्रित है. छात्रों को अपने विचारों को व्यवसायिक रूप देने के लिए आवश्यक संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा. समझौते का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के अनुरूप रोजगार, धन और व्यवसाय का सृजन करना है. यह नवीन प्रौद्योगिकी आधारित स्टार्टअप को बढ़ावा देकर झारखंड में आर्थिक विकास को गति देगा.
इसे भी पढ़ें –पीएम मोदी ने राजस्थान को 46,300 करोड़ अधिक की 24 परियोजनाओं की सौगात दी…
[wpse_comments_template]