बोकारो : बेरमो अनुमंडल अस्पताल में कारपोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी (सीएसआर) के तहत तीस बेड के लिए आक्सीजन पाइप लाइन व डीजी सेट इंस्टाल करने को लेकर सीसीएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के बीच एमओयू पर 20 नवंबर को हस्ताक्षर हुआ. एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कंपनियों के सीएसआर दायित्वों के निष्पादन पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने अन्य निजी कंपनियों को भी सामाजिक दायित्वों का निष्पादन करने और आगे आने को कहा. एमओयू हस्ताक्षर सीसीएल के सीएसआर हेड लाडी बालाकृष्णन एवं सिविल सर्जन डा. जितेंद्र कुमार और सीएसआर नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार ने किया. कार्यक्रम में सीसीएल ढ़ोरी के महाप्रबंधक मनोज अग्रवाल, सीएसआर हेड शैलेश कुमार आदि उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : संतोष">https://lagatar.in/santosh-trophy-jharkhand-teams-trial-created-a-ruckus">संतोष
ट्रॉफी: झारखंड टीम का ट्रायल चढ़ा हंगामे की भेंट [wpse_comments_template]
सीसीएल–प्रशासन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर

Leave a Comment