Search

HCL के साथ MOU पर हस्ताक्षर, बोले CM - रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर

Ranchi: झारखंड सरकार और एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने राज्य के छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है. मंगलवार को रांची में एक एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह पहल छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगी. सीएम ने कहा कि अर्ली करियर प्रोग्राम भविष्य को नई उड़ान देगा. 


सीएम ने कंपनियों से किया आग्रह


सीएम ने अन्य कंपनियों से भी राज्य के छात्रों की मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया. कहा कि राज्य सरकार हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है. राज्य में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही दिशा और अवसर की जरूरत है.


अर्ली कैरियर प्रोग्राम के फायदे


- छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी के लिए तैयार करने का अवसर
- एचसीएल समूह के प्रतिनिधि स्कूलों में जाकर छात्रों को कार्यक्रम की जानकारी देंगे
- छात्र इस अर्ली कैरियर प्रोग्राम में भाग लेकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp