Ranchi : राज्य के डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन (डीएमएफ) की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने के लिए खान एवं भूतत्व विभाग ने I-Forest यानी इंटरनेशनल फोरम फॉर इन्वायरमेंट सस्टेनेबिलिटी एंड टेक्नोलॉजी (आईएफओआरईएसटी) के साथ एक एमओयू किया है. एमओयू के तहत अंतरराष्ट्रीय संस्था I-Forest डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन की बेहतरी के लिए जानकारी और प्रशिक्षण मुहैया कराएगा. बता दें कि बीते दिनों ही राज्य कैबिनेट के साथ इस अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ एमओयू कराने को लेकर सहमति दी गयी थी. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, यह एमओयू 2 वर्षों के लिए किया गया है. इसमें एक प्रावधान यह भी है कि इसे आपसी समझ से बढ़ाया जा सकेगा. इसे भी पढ़ें-चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-government-should-make-arrangements-for-irrigation-through-lift-irrigation-in-the-banks-of-swarnrekha-river-dr-goswami/">चाकुलिया:
सरकार स्वर्णरेखा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में लिफ्ट इरिगेशन से सिंचाई की व्यवस्था करे- डॉ. गोस्वामी खान एवं भूतत्व विभाग के सचिव पूजा सिंघल के समक्ष गुरूवार को इस एमओयू पर राज्य सरकार की ओर से खान निदेशक अमित कुमार और आईएफओआरईएसटी के सीईओ चंद्रभूषण ने हस्ताक्षर किये. एमओयू के अनुसार, I-Forest डीएमएफ को पॉलिसी, प्लानिंग और तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएगा, ताकि डीएमएफ के कार्यों में गुणात्मक और फलदायी परिणाम मिल सके. इसके अलावा I-Forest खान विभाग को भी खनन क्षेत्र में सामाजिक-आर्थिक और पर्यावरणीय पुनर्वास में भी सहयोग करेगा. इससे वहां के स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा. इसे भी पढ़ें-बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-crowd-of-devotees-gathered-on-the-second-day-of-pran-pratishtha-program-of-jagannath-temple-in-nagudsai-panipada-village-open-in-google-translate-feedback/">बहरागोड़ा:
जगन्नाथ मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी [wpse_comments_template]
डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन की स्थिति सुधारने के लिए I-Forest के साथ MOU

Leave a Comment