Search

मौनी रॉय ने एक दिन में दो रीति रिवाजों से की शादी, आज गोवा में होगी कॉकटेल पार्टी

LagatarDesk :   मौनी रॉय और सूरज नंबियार 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गये. मौनी रॉय बंगाली हैं और सूरज नांबियार साउथ इंडियन फैमिली से हैं. इसलिए कपल ने सुबह में मलयाली रीति रिवाज से शादी की. उसके बाद शाम को बंगाली रीति रिवाज से सात फेरे लिये. अब मौनी की बंगाली ट्रेडिशन वाली शादी की तस्वीरें भी सामने आ गयी हैं.  मौनी रॉय रेड कलर के लहंगे में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं.

लाल जोड़े में काफी सुंदर लगीं एक्ट्रेस

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/mouni-roy1-2.jpg"

alt="" width="900" height="506" /> मौनी ने लाल रंग का सब्यसाची मुखर्जी का लहंगा पहना था. उन्होंने स्टेटमेंट नेकपीस, माथा पट्टी और नथ के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. मौनी ने लहंगे के साथ ग्रीन और गोल्डन कलर की ज्वैलरी पहनी थी. साथ ही उन्होंने बंगाली चूड़ियां भी पहनी थी. मौनी रॉय का दुपट्टा काफी अलग था. एक्ट्रेस ने दुपट्टे पर आयुष्मती भव: लिखवाया था.
https://www.instagram.com/p/CZPXTNCM6sV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CZPXTNCM6sV/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

सामने आयी शादी की फोटोज और वीडियोज

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/mouni-roy2-2.jpg"

alt="" width="900" height="506" /> सोशल मीडिया पर दोनों की बंगाली शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आयी हैं.  जिसमें वो बंगाली परंपरा के अनुसार शादी करते नजर आ रहे हैं.  सोशल मीडिया पर सामने आयी सभी तस्वीरें मंडप की हैं. पहली तस्वीर में मौनी और सूरज दोनों अपने हाथ से मंडप में खील डाल रहे हैं. दूसरी तस्वीर में मौनी और सूरज आमने-सामने बैठे हुए हैं. इस दौरान सिर्फ मौनी का चेहरा दिख रहा है. इन तस्वीरों में दोनों एक साथ काफी प्यारे लग रहे हैं.
https://www.instagram.com/reel/CZPKT2SlRnv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/CZPKT2SlRnv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

बंगाली रिवाज से मौनी ने ली एंट्री

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/mouni-roy6-1.jpg"

alt="" width="900" height="506" /> एक तस्वीर में सूरज नांबियार मौनी रॉय की मांग में सिंदूर भरते दिख रहे हैं. इसके अलावा  सोशल मीडिया पर मौनी रॉय का एक वीडियो सामने आया है.  जिसमें वह अपने वेन्यू में धमाकेदार एंट्री लेती दिख रही हैं. मौनी की ये एंट्री बिल्कुल बंगाली स्टाइल में है. एक्ट्रेस को उनके करीबी लोगों ने गोद में उठा रखा है और मौनी ने अपने चेहरे को दो पत्तों से ढक रखा है.

आज होगी रिसेप्शन और कॉकटेल पार्टी

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/mouni-roy3-2.jpg"

alt="" width="900" height="506" /> ट्रेडिशनल अंदाज के शादी के बाद आज रिसेप्शन और कॉकटेल पार्टी रखी गयी है. इसमें मौनी के सभी क्लोज परफॉर्म भी करेंगे. राहुल शेट्टी ने पूरे इवेंट को कोरियोग्राफ किया है. हालांकि मुंबई में जो रिसेप्शन पार्टी होने वाली थी वो कोविड की वजह से कैंसिल हो गयी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp