Ranchi: सहायक पुलिस के जवानों का आंदोलन फिर से शुरू होगा. सोमवार को राज्य भर में सहायक पुलिस के जवान सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और मंगलवार को रांची में जमा होंगे. मंगलवार को सहायक पुलिस के जवान रांची में मुख्यमंत्री आवास पर धरना और प्रदर्शन करेंगे. इसको लेकर रविवार को सभी जवान अपने-अपने जिला मुख्यालय में जमा हुए और आंदोलन की रणनीति तय की है. सहायक पुलिस के जवानों का कहना है कि वो लोग पिछले सात वर्षों से 10 हजार रुपए के मासिक मानदेय पर नौकरी कर रहे हैं. 10 हजार रुपये में परिवार का पालन पोषण करना बेहद ही मुश्किल है. झारखंड में पुलिस जवानों की कमी है. उनकी मांग है कि उनकी सेवा को पुलिस सेवा में समायोजित किया जाए. उन्होंने बताया कि सेवा को समायोजित करने की मांग को लेकर आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं. बता दें कि साल 2017 में झारखंड के नक्सल प्रभावित 12 जिलों में सहायक पुलिस के जवानों की संविदा के आधार पर नियुक्ति हुई थी. पूरे राज्य में 2500 के करीब जवानों को नियुक्त की गई थी. सहायक पुलिस के जवान का अनुबंध प्रत्येक वर्ष बढ़ाया जाता है. संबंधित रेंज के डीआईजी सहायक पुलिस के जवानों कार्यों की समीक्षा करने के बाद अनुबंध को बढ़ाते हैं. सहायक पुलिस के जवान पिछले कई सालों से आंदोलन कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – कल से लागू हो जाएंगे नए क्रिमिनल लॉ, हत्यारों को 302 नहीं 101 व दुष्कर्मियों को धारा 63 में मिलेगी सजा
[wpse_comments_template]