Search

मूवमेंट ऑर्डर रुके चार डीएसपी समेत पांच का तबादला, दीपक कुमार बने रांची सिटी DSP

Ranchi : मूवमेंट ऑर्डर रुके चार डीएसपी समेत पांच डीएसपी का तबादला हो गया है. दीपक कुमार बने रांची सिटी डीएसपी बने हैं. इससे संबंधित अधिसूचना सरकार द्वारा गुरुवार की शाम जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने 26 मई को 66 अधिकारियों का तबादला किया था. लेकिन चार डीएसपी डीएसपी रैंक के अधिकारियों का तबादला रोक दिया गया था. पुलिस मुख्यालय द्वारा 62 अधिकारियों का ही मूवमेंट ऑर्डर जारी किया गया था. जिन अधिकारियों का मूवमेंट ऑर्डर रोका गया है, उनमें पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत रहे डीएसपी राजकुमार मेहता, विकासचंद्र श्रीवास्तव, दीपक कुमार और जैप 2 में पदस्थापित मुकेश कुमार महतो शामिल थे.

इसे भी पढ़ें - गवाह">https://lagatar.in/dc-suspended-two-for-negligence-in-work/81349/">गवाह

की सेहत का नहीं रखा ध्यान, थाने में हुई थी मौत, डीसी ने दो को किया सस्पेंड

जानिए कौन कहां गए:

  1. पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत राजकुमार मेहता को डीएसपी जैप 7 के पद पर पदस्थापित किया गया है.
  2. पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत विकास चंद्र श्रीवास्तव को डीएसपी अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.
  3. पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत मुकेश कुमार महतो को डीएसपी खोरी महुआ गिरिडीह के पद पर पदस्थापित किया गया है.
  4. पोस्टिंग के लिए प्रतीक्षारत दीपक कुमार को रांची सिटी डीएसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
  5. रांची सिटी डीएसपी के पद पर पदस्थापित अमित कुमार सिंह को डीएसपी एसटीएफ रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है.
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp