रिकॉर्ड में छेड़छाड़ व जालसाजी से संबंधित मामले में करें कार्रवाई: डीजीपी
साला और जीजा की जोड़ी
जितेंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर और पलामू के सांसद बीडी राम दोनों आपस में साला और जीजा हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि इन दोनों के द्वारा मनरेगा में गड़बड़ी की गई है.पीएम और गृह मंत्री से भी की है शिकायत
जितेंद्र कुमार सिंह ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, गृह मंत्री अमित शाह, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के राहुल गांधी और तमाम ऐसी एजेंसी से इन दोनों की शिकायत की है और जांच की मांग की है.क्या लगाया है आरोप
- झाड़ीलवा आहर मरम्मत्ति कार्य में गड़बड़ी: जितेंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि सांसद बीडी राम और वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने मनरेगा में झाड़ीलवा आहर मरम्मत्ति कार्य में गड़बड़ी की है. - न्यायालय में लंबित योजना: उन्होंने आरोप लगाया है कि यह योजना न्यायालय में लंबित होने के बावजूद फिर से 16 लाख का तालाब भूमि संरक्षण कर दिया गया है. - मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी: मनरेगा मजदूरों को 14 वर्ष से अभी तक मजदूरी नहीं मिली है, जिसमें दर्जनभर मनरेगा मजदूरों ने काम किया था और बिना मजदूरी के ही कई लोग मर भी चुके हैं. इसे भी पढ़ें -तमिलनाडु">https://lagatar.in/tamil-nadu-amit-shah-announced-alliance-between-bjp-aiadmk-nayanar-nagendran-will-be-the-president-of-the-party/">तमिलनाडु: भाजपा-एआईएडीएमके के बीच गठबंधन की घोषणा की अमित शाह ने, नयनार नागेंद्रन पार्टी के अध्यक्ष होंगे
Leave a Comment