Search

फिल्म कश्मीर फाइल्स के विरोध में उतरे सांसद बदरुद्दीन अजमल, केंद्र और असम सरकार को चेताया, बैन करने को कहा

Guwahati : कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार पर बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर राजनीति जारी है. एक तरफ फिल्म का जोरदार समर्थन किया जा  रहा है, तो कुछ लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं. इस विरोध में अब असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल कूद पड़े हैं. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और असम सरकार से इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है. बदरुद्दीन ने सरकार को यहां तक चेतावनी दी है कि अगर इस फिल्म पर बैन नहीं लगाया गया तो सांप्रदायिक घटनाएं बढ़ेंगी. असम के धुबरी से सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा, उन्होंने The Kashmir Files नहीं देखी है. केंद्र सरकार, असम सरकार को इस पर प्रतिबंध लगाना चाहिए क्योंकि इससे सांप्रदायिक तनाव होगा.आज के भारत में स्थिति एक जैसी नहीं है. इसे भी पढ़ें : प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-kishors-assessment-no-matter-how-charismatic-you-are-if-you-wake-up-2-3-months-earlier-bjp-will-not-lose/">प्रशांत

किशोर का आकलन,आप कितने भी करिश्माई नेता क्यों न हों, अगर आप 2-3 माह पहले जागेंगे, तो भाजपा नहीं हारेगी

बदरुद्दीन अजमल ने नेल्ली की घटना का जिक्र किया

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि कश्मीर से परे भी कई घटनाएं हुईं, जिनमें असम में नेल्ली की घटना भी शामिल है, लेकिन उन पर कोई फिल्म नहीं बनी. उन्होंने कहा कि देश में एक अलग तरह का माहौल बनाया जा रहा है, जिसका नतीजा बेहद खराब होने वाला है. कहा कि समाज में सहिष्णुता को कम करने की कोशिश हो रही है. इसे भी पढ़ें : कच्चे">https://lagatar.in/crude-oil-prices-fall-sharply-crude-oil-reaches-below-100-per-barrel/">कच्चे

तेल के दाम में भारी गिरावट, 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंचा क्रूड ऑयल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp