
सांसद दीपक प्रकाश को मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, विशेषाधिकार समिति के सदस्य बनाये गये

Ranchi : झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को राज्यसभा में बड़ी ज़िम्मेदारी द है. दीपक प्रकाश को राज्यसभा की महत्वपूर्ण संसदीय कमेटी विशेषाधिकार समिति का सदस्य बनाया गया है. राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश इसके अध्यक्ष होंगे. इस कमेटी में अध्यक्ष समेत कुल दस सदस्य होंगे. नयी कमिटी के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. राज्यसभा में नयी जिम्मेदारी मिलने पर झारखंड भाजपा के नेताओं ने दीपक प्रकाश को बधाई दी है.