2006 का सड़क जाम मामला : सांसद ढुल्लु महतो, विधायक शत्रुघ्न महतो समेत 12 लोग बरी
Dhanbad : साल 2006 में बरोरा थाना क्षेत्र में हुए सड़क जाम मामले में बड़ा न्यायिक फैसला आया है. जुडीशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट, अर्पिता नारायण की अदालत ने बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो और पूर्व सांसद ढुल्लु महतो समेत 12 आरोपियों को बरी कर दिया है. यह मामला करीब 20 वर्षों से चल रहा था और अंततः अदालत ने सभी आरोपियों को सबूतों के अभाव में दोषमुक्त कर दिया.
बता दें कि साल 2006 में तत्कालीन मंत्री जलेश्वर महतो के निर्देश पर सड़क जाम करने का मामला दर्ज किया गया था. आरोप था कि प्रदर्शन के कारण जनता को असुविधा हुई. इस मुकदमे की सुनवाई में कई बार तारीखें बढ़ी और कानूनी प्रक्रिया लंबी चलती रही. यह मामला न्यायपालिका की निष्पक्षता और लंबी कानूनी प्रक्रिया का प्रतीक बनकर सामने आया है. इस फैसले ने न केवल आरोपियों को राहत दी, बल्कि यह भी सिद्ध किया कि राजनीतिक साजिशें सच्चाई को दबा नहीं सकती.
सांसद ढुल्लु महतो ने इसे राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि तत्कालीन सरकार ने हमें झूठे आरोपों में फंसाने का प्रयास किया था. लेकिन आज सच्चाई की जीत हुई है यह हमारे लिए बड़ी राहत का पल है. विधायक शत्रुघ्न महतो ने फैसले का स्वागत करते हुए इसे न्याय और सत्य की जीत बताया. उन्होंने कहा कि हमारे ऊपर लगाये गये सभी आरोप निराधार थे. अदालत ने अंतत सच को पहचाना.
सांसद और विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व की सरकारों ने उन्हें राजनीतिक प्रतिशोध का शिकार बनाने की कोशिश की. उनका कहना है कि यह मामला जानबूझकर उन्हें झूठे आरोपों में फंसाने के उद्देश्य से दर्ज किया गया था. इस फैसले के बाद बाघमारा और धनबाद क्षेत्र में दोनों नेताओं के समर्थकों में खुशी का माहौल है. लोग इसे न्याय और सत्य की जीत मान रहे हैं.